Republic Day: राजपथ पर दिखा 73वें गणतंत्र दिवस की परेड का अद्भुत नज़ारा
इस साल सरकार ने एक सप्ताह तक गणतंत्र दिवस उत्सव मनाने का निर्णय लिया, इसकी शुरुआत 23 जनवरी से हुई थी. इस दिन पीएम नरेंद्र मोदी ने महान क्रांतिकारी सुभाष चंद्र बोस की होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण इंडिया गेट पर किया था.
दिल्ली – आज पूरा देश अपना 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी ने नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद 21 तोपों की सलामी के साथ तिरंगा फहराया गया. इस साल सरकार ने एक सप्ताह तक गणतंत्र दिवस उत्सव मनाने का निर्णय लिया, इसकी शुरुआत 23 जनवरी से हुई थी. इस दिन पीएम नरेंद्र मोदी ने महान क्रांतिकारी सुभाष चंद्र बोस की होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण इंडिया गेट पर किया था. इस बीच राजपथ पर रिपब्लिक डे की परेड शुरू हो चुकी है। लेफ्टिनेंट जनरल विजय मिश्रा इस परेड के कमांडेंट हैं और उनकी सलामी के साथ ही परेड की शुरुआत हुई है।
राजपथ पर दिखी भारतीय वायु सेना की ताकत-
भारतीय वायु सेना की झांकी ‘भविष्य के लिए भारतीय वायु सेना के परिवर्तन’ विषय को प्रदर्शित करती है. इसमें मिग-21, Gnat, लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर (LCH), अश्लेषा रडार और राफेल विमान के साथ तेजस के मॉडल को प्रदर्शित किया गया. राफेल की एकमात्र महिला फाइटर शिवांगी सिंह ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सलामी दी
26 जनवरी को ही राष्ट्रपति क्यों फहराते हैं ध्वज?
प्रधानमंत्री देश के राजनीतिक प्रमुख होते हैं जबकि राष्ट्रपति संवैधानिक प्रमुख. देश का संविधान 26 जनवरी, 1950 को संविधान लागू हुआ. उससे पहले न देश में संविधान था और न राष्ट्रपति. इसी वजह से हर साल 26 जनवरी को राष्ट्रपति राष्ट्रीय ध्वज फहराते हैं.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :