भारतीय जनता पार्टी ने एक तो समाजवादी पार्टी ने 5 प्रत्‍याशियों का किया ऐलान

जबकि 2017 में भाजपा ने ठाकुरद्वारा सीट से राजपाल सिंह चौहान को उम्मीदवार बनाया था. समाजवादी पार्टी ने पांच टिकट फाइनल किए।

लखनऊ : यूपी विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी के साथ भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्‍याशियों की एक और लिस्‍ट जारी कर दी है बहरहाल, भाजपा ने आज एक ही प्रत्‍याशी के नाम का ऐलान किया है. पार्टी ने मुरादाबाद की ठाकुरद्वारा सीट से अजय प्रताप सिंह को मैदान में उतारा है।

जोकि वो पेशे से साफ्टवेयर इंजीनियर हैं। जबकि 2017 में भाजपा ने ठाकुरद्वारा सीट से राजपाल सिंह चौहान को उम्मीदवार बनाया था. समाजवादी पार्टी ने पांच टिकट फाइनल किए।

सपा के पांचों प्रत्‍याशियों के नाम

समाजवादी पार्टी ने औरैया के दिबियापुर से प्रदीप कुमार यादव, कानपुर की बिठूर विधानसभा से मुनिद्रा शुक्ला, कानपुर देहात की रसूलाबाद सीट से कमलेश चन्द्र दिवाकर, बदायूं से मोहम्मद रिजवान और फिरोजाबाद से सैफुरहमान को अपना उम्‍मीदवार बनाया है. बता दें कि अखिलेश यादव की अगुवाई वाली समाजवादी पार्टी अब आधिकारिक तौर पर उम्मीदवारों की सूची की घोषणा नहीं कर रही है।

इसे भी पढ़े –एनसीपी प्रमुख शरद पवार कोरोना पॉजिटिव, कोरोना का टीका लेने वाले पहले राजनेता बने थे

मुरादाबाद की ठाकुरद्वारा सीट से 2017 में कौन जीता कौन हारा

2017 में भाजपा ने ठाकुरद्वारा सीट से राजपाल सिंह चौहान को उम्मीदवार बनाया था. जो कि सपा के नवाब जान से चुनाव हार गए थे. राजपाल सिंह चौहान इस वक्त भाजपा के जिलाध्‍यक्ष हैं. वहीं, अजय प्रताप सिंह वर्तमान समय में काशीपुर में रहते हैं और वह मूलत: नारायणपुर के रहने वाले हैं. इस सीट पर उनका मुकाबला सपा विधायक नवाब जान खान से होगा। हालांकि इस सीट पर बसपा ने भी मुस्लिम उम्‍मीदवार मैदान में उतारा है, जिनका नाम मुशाहिद अली है।

उत्तर प्रदेश में कब-कब है वोटिंग

यूपी में इस बार सात चरणों में मतदान होना है. इसकी शुरुआत 10 फरवरी से होंगी। पहले चरण का मतदान 58 सीटों पर 10 फरवरी को होंगी. इसके बाद दूसरे चरण का मतदान 55 सीटों पर 14 फरवरी को होंगी. वहीं तीसरे चरण का मतदान 59 सीटों पर 20 फरवरी को होंगी.और चौथे चरण का मतदान 60 सीटों पर  23 फरवरी को होंगी.

पांचवें चरण का मतदान 60 सीटों पर 27 फरवरी को होंगी. वहीं छठे चरण का मतदान 57 सीटों पर 3 मार्च को होंगी. और सातवें चरण का मतदान 54 सीटों पर 7 मार्च को होंगी. वहीं, यूपी चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे।

पिछले विधानसभा चुनाव के ऐसे थे नतीजे

यूपी विधानसभा चुनाव 2017 में भाजपा ने 403 सीटों  में से 325 सीटों पर जीत दर्ज की थी.समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था। समाजवादी पार्टी ने 47 सीटों पर जीत दर्ज की और कांग्रेस पार्टी ने सीटों पर जीत दर्ज की थीं. वहीं बसपा 19 सीटें जीतने में कामयाब रही. और 4 सीटों पर अन्य का कब्जा हुआ था।

Related Articles

Back to top button