बुलंदशहर में गोवंश काटने पर हुई हिंसा के मुख्य आरोपी शिखर अग्रवाल को बीजेपी ने इस अभियान के लिए बनाया गया जिला महामंत्री

यूपी के बुलंदशहर में दिसंबर-2018 में गोवंश काटने पर हुई हिंसा के आरोपी शिखर अग्रवाल को ‘प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान’ का जिला महामंत्री बनाया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष उसे मनोयन पत्र देते हुए।

इसमें छटे नंबर पर है शिखर अग्रवाल का नाम
इसमें छटे नंबर पर है शिखर अग्रवाल का नाम

बताया जा रहा है कि शिखर अग्रवाल बीजेपी युवा मोर्चा का स्याना नगर अध्यक्ष है.

 

क्या था मामला ?

3 दिसंबर, 2018 को बुलंदशह के स्याना पुलिस थाना इलाके के चिंगरावठी पुलिस चौकी के पास एक गांव में कथित तौर पर गोवंश के कुछ अवशेष मिलने के बाद हिंसा भड़की थी। इस दौरान उपद्रियों ने जमकर तोड़फोड़ की थी। इलाके में मौजूद गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया था।

Shikhar Aggarwal main accused:-

3 दिसंबर, 2018 को स्याना पुलिस थाना इलाके के चिंगरावठी पुलिस चौकी के पास एक गांव में कथित तौर पर गोवंश के कुछ अवशेष मिलने के बाद हिंसा भड़की थी। इस दौरान उपद्रियों ने जमकर तोड़फोड़ की थी। इलाके में मौजूद गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया था। इसी हिंसा के दौरान उपद्रियों ने इंस्पेक्टर सुबोध कुमार को गोली मार दी थी, जिसमें उनकी मौत हो गई थी।

आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
https://theupkhabar.com/

ईमेल : [email protected]
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/theupkhabarweb
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theupkhabar1
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/channel/UCbPdWF1Jyw5XStC2GOb42Mw?view_as=subscriber

Related Articles

Back to top button