सीतापुर: नदी पार करने पर राहगीरों से हो रही अवैध वसूली
₹10 से लेकर के ₹100 तक की हो रही अवैध वसूली लहरपुर तहसील क्षेत्र का मामला अवैध वसूली राहगीरों से डंके की चोट पर की जा रही है
लालपुर के पास गोबरहिया नदी पर राहगीरों के निकलने पर की जा रही धन उगाही।
₹10 से लेकर के ₹100 तक की हो रही अवैध वसूली लहरपुर तहसील क्षेत्र का मामला अवैध वसूली राहगीरों से डंके की चोट पर की जा रही है इसको देखकर तहसील प्रशासन पर संदेह उठना लाजमी है।
बताते चलें शारदा बैराज से छोड़े गए पानी से बीते 3 माह पूर्व लालपुर स्थित गोबरहिया नदी का पुल क्षतिग्रस्त हो गया था । जिसकी मरम्मत का कार्य प्रशासन के द्वारा किया जा रहा है सड़क को पूरी तरीके से बन्द कर दिया गया है। साइकिल, मोटरसाइकिल व बड़े वाहन किसी को भी निकलने नहीं दिया जा रहा है इसको लेकर प्रशासन ने सड़क के ऊपर दीवार उठा दी है.
अवैध वसूली करने वाले ने एक नए युग की सोच ली है जिसके तहत गोबरहिया नदी में पुल से करीब 200 मीटर की दूरी पर बालाजी मंदिर के पास गोबरहिया नाले में लोहे और पटरे की सहायता से टेंपरेरी पुल का निर्माण किया है. जिस पर निकलने वाले साइकिल सवार को ₹5 मोटरसाइकिल सवार को ₹10 व कार चालक को 50 से ₹100 वसूली की जा रही है। तहसील प्रशासन व पुलिस प्रशासन यह सब देख कर मौन है। राहगीरों से बात की गई तो उनका दर्द कुछ इस तरह बयां हुआ।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :