TET की परीक्षा में 18888 परीक्षार्थी हुए शामिल जिले के 38 केंद्रों पर आयोजित की गई परीक्षा
टेट की परीक्षा को लेकर आज अलीगढ़ में शिक्षार्थियों के द्वारा भाग लिया गया परीक्षार्थियों के द्वारा टेट के एग्जाम को काफी सरल एग्जाम बताया है
TET की परीक्षा को लेकर आज अलीगढ़ में शिक्षार्थियों के द्वारा भाग लिया गया परीक्षार्थियों के द्वारा टेट के एग्जाम को काफी सरल एग्जाम बताया है परीक्षार्थियों का कहना है महज गणित के सवालों से थोड़ा असहज महसूस हुआ बाकी पूरा एक्जाम ठीक रहा .
दरअसल अलीगढ़ में टीईटी परीक्षा का आयोजन दो पालियों में कराया गया जिसमें प्राइमरी स्तर (कक्षा एक से पांच) की परीक्षा सुबह 10 से 12.30 बजे तक और अपर प्राइमरी स्तर (कक्षा छह से आठ) की परीक्षा दोपहर ढाई से शाम पांच बजे तक होगी। प्राइमरी स्तर के लिए पंजीकृत 18,888 अभ्यर्थी 38 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे। अपर प्राइमरी स्तर के लिए पंजीकृत 12,726 अभ्यर्थी 26 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे। कुल 31,614 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा सीसी टीवी कैमरों की निगरानी में होगी।
साथ ही स्टेटिक्स व सेक्टर मजिस्ट्रेट हर कक्ष के निरीक्षण के दौरान वीडियोग्राफी भी कराएंगे। सभी परीक्षा केंद्रों पर सैनिटाइजेशन का काम शनिवार को किया गया।था सैनिटाइजर व थर्मल स्कैनर की व्यवस्था भी की गई है। अभ्यर्थियों के प्रवेश की वीडियोग्राफी करने की व्यवस्था भी थी, वही जो परीक्षा देकर निकले अभ्यार्थियों से जब हमारे द्वारा बात की गई तो उनके द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया टैट की परीक्षा में पूरा पेपर काफी सरल आया था .
महज गणित के सवालों के द्वारा उनका दिमाग घुमाया लेकिन सारी परीक्षा संपूर्ण रूप से अच्छे तरीके से संपन्न हुई इसको लेकर टैट के परीक्षार्थियों में काफी खुशी की लहर देखने को मिली है
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :