महाराजगंज: शिक्षक पात्रता परीक्षा पुनः चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट।

यूपी की योगी सरकार में कुल 8 परीक्षाओं के पेपर लीक हुए लाखों युवाओं को मेहनत पर पानी फिरा है .

यूपी की योगी सरकार में कुल 8 परीक्षाओं के पेपर लीक हुए लाखों युवाओं को मेहनत पर पानी फिर गया तो वही इस मुद्दे पर लगातार विपक्ष भाजपा को घेरता रहा और ठीक विधानसभा चुनाव से पहले टीईटी भर्ती परीक्षा का पेपर लीक ने बैठे बिठाए विपक्ष को एक और हथियार दे दिया।

आनन फानन में सीएम योगी आदित्य नाथ ने तेज कार्यवाही करते हुए कई गिरफ्तारियां कराई और विधान सभा चुनाव से पहले ही दोबारा परीक्षा कराया इसके साथ ही परीक्षार्थियों के लिए बस यात्रा की सुविधा फ्री कराई गई बावजूद इसके बीजेपी अपने डैमेज को कंट्रोल करती नही दिख रही है और आज भी सैकड़ों की संख्या में छात्र निराश हुए और सरकार सिस्टम को कोसते नजर आए ।

क्या है पूरा मामला-

हुआ ये कि कुछ परिक्षार्थी अपने मूल अंक प्रमाण पत्र की प्रति लेकर पहुंचे हुए थे जिन्हे परीक्षा में नही बैठने दिया गया काउंसलिंग के दौरान पुनः समय से 15 मिनट पूर्व तक जो परिक्षार्थी मूल अंक प्रमाण पत्र लेकर आए उनकी सुनी ही नही गई पहले ही पाली में छात्र परेशान हुए चीखते चिल्लाते रहे पर उनकी किसी ने सुधि नहीं लिया और जमकर गहमा गहमी हुई बावजूद इसके भी सैकड़ों की संख्या में परीक्षार्थियों को शिक्षक पात्रता परीक्षा में बैठने नही दिया गया है जिससे छात्र बेहद आक्रोशित हो उठे तो बहुत सारे छात्र तो मौके पर ही भाजपा को विधानसभा चुनाव में सबक सिखाने की चेतावनी तक दे दिया है।

डैमेज कंट्रोल में जुटी बीजेपी-

यहां तो बीजेपी डैमेज को कंट्रोल करने के लिए विधानसभा चुनाव से पहले पहले ही शिक्षक भर्ती परीक्षा करा कर क्षवि निखारने की कोशिश कर रही थी और हुआ यों कि नियत ही साफ नही थी और बनी बनाई क्षवि और भी धूमिल हो गई।

एक तरफ सरकार अपने डैमेज को कंट्रोल कर क्षवि को सुदृण करने की फिराक में बस यात्रा शिक्षक भर्ती के दौरान फ्री करा रही है तो उधर एक बार फिर मूल अंक पत्र का बिना सूचना परीक्षा केंद्रों पर मांग ने योगी सरकार की और भी किरकिरी करा दिया और बैठे बिठाए एक बार फिर विपक्ष को लपकने के लिए बड़ा मुद्दा दे दिया अब तो आने वाला 10 मार्च तय करेगा की सरकार पुनः सत्ता में लौटती है या विपक्ष को युवा चुनती है।

बाइट= अभ्यर्थियों की बाइट

बाइट समाजवादी पार्टी नेता दिलीप शुक्ला महाराजगंज

Related Articles

Back to top button