परीक्षार्थियों को लेकर जा रही कार, अनियंत्रित होकर झोपड़ी में घुसी दो की मौके पर मौत
इस दौरान मनियर थाना क्षेत्र के बहादुरा पुल के पास कार अचानक अनियंत्रित हो गई। जो एक अधेड़ और चार वर्षीय बच्ची को टक्कर मारते हुए खाई में चली गई
उत्तर प्रदेश: बलिया में परीक्षार्थियों को लेकर जा रही कार मासूम और एक व्यक्ति को रौंदते हुए झोपड़ी में घुस गई। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया, जबकि परीक्षार्थियों को पुलिस थाने लेकर चली गई। पुलिस के अनुसार, रविवार को कार सवार चार युवक टीईटी परीक्षा देने के लिए सिकंदरपुर जा रहे थे। इस दौरान मनियर थाना क्षेत्र के बहादुरा पुल के पास कार अचानक अनियंत्रित हो गई। जो एक अधेड़ और चार वर्षीय बच्ची को टक्कर मारते हुए खाई में चली गई। घटना के बाद कार चालक फरार हो गया।
दोनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हादसे के दौरान असना बहादुरा निवासी सोनी पासवान(4) पुत्री दिनेश पासवान अपने घर के दरवाजे के पास खड़ी थी। वहीं, दिनेश शर्मा(50) पुत्र योगेंद्र शर्मा बहादुरा चट्टी से चाय पीकर अपने घर लौट रहे थे।
इसे भी पढ़े-UP Chunav 2022: योगी सरकार में दर्जा प्राप्त मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह ने की बीजेपी के खिलाफ बगावत
कार में सवार लोग
कार में सवार सहतवार वार्ड नंबर-5 निवासी अजय कुमार गुप्ता पुत्र शिवजी गुप्ता और सहतवार वार्ड नंबर-12 निवासी अजीत कुमार गुप्ता पुत्र विजय कुमार गुप्ता को पुलिस ने पूछताछ के लिए थाने में बैठा लिया। दोनों युवकों ने बताया कि एक की परीक्षा गांधी इंटर कॉलेज सिकंदरपुर और एक की परीक्षा बंशी बाजार इंटर कॉलेज में है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :