धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने थामा समाजवादी पार्टी का दामन, जानिए कौन हैं प्रताप सिंह ?
बता दें कि समाजवादी पार्टी का दामन थामने वाले धर्मेंद्र प्रताप सिंह की 46 साल के है,उनकी लंबाई 8 फीट 2 इंच है।
लखनऊ: विधानसभा चुनाव से पहले देश के सबसे लंबे शख्स का तमगा रखने वाले धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने समाजवादी पार्टी का दामन थामा है. वहीं, समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने कहा है, कि इससे पार्टी को मजबूती मिलेगी। बता दें कि समाजवादी पार्टी का दामन थामने वाले धर्मेंद्र प्रताप सिंह की 46 साल के है,उनकी लंबाई 8 फीट 2 इंच है।
अभी उनकी शादी नहीं हुई है. वहीं, समाजवादी पार्टी के प्रमुख और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के साथ उनकी फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
अभी तक धर्मेंद्र प्रताप सिंह की नहीं हुई है शादी
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले की सदर तहसील के नरहरपुर कसियाही गांव के रहने वाले हैं धर्मेंद्र प्रताप सिंह. उन्होंने हिंदी से मास्टर ऑफ आर्ट्स (एमए) तक पढ़ाई की है। जानकारी के मुताबिक, उनके घर से बाहर निकलने पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो जाती है. और सेल्फी लेने वालों का मजमा लग जाता है।
धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अभी तक शादी भी नहीं हुई है. हालांकि कई रिश्तेदारों ने उनकी शादी कराने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी. ऐसे में अब उन्होंने शादी करने और अपना परिवार होने की उम्मीद छोड़ दी है।
इसे भी पढ़े-चुनाव से पहले चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, फिरोजाबाद से चंद्र विजय सिंह हटाए गए
पिछले विधानसभा चुनाव के ऐसे थे नतीजे
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 में भाजपा ने 403 में से 325 सीटों पर जीत दर्ज की थी. सपा और कांग्रेस ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. सपा ने 47 और कांग्रेस ने 7 सीटें ही जीती थीं. मायावती की बसपा 19 सीटें जीतने में कामयाब रही थी. वहीं, 4 सीटों पर अन्य का कब्जा हुआ था।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :