CM योगी आदित्यनाथ पहुँचे अलीगढ़ के DDU हॉस्पिटल
कोविड महामारी देश की बहुत बड़ी बीमारी रही है,,,पीएम मोदी के नेतृत्व में हमने जो प्रबंध किए उसे देश के साथ ही विदेश में भी सराहा गया है
कोविड महामारी देश की बहुत बड़ी बीमारी रही है,,,पीएम मोदी के नेतृत्व में हमने जो प्रबंध किए उसे देश के साथ ही विदेश में भी सराहा गया है
स्वयं पीएम मोदी एक एक व्यक्ति के जीवन को बचाने के लिए प्रयासरत रहते हैं,,,देश भर के सीएम के साथ जान व जीविका को बचाने के लिए जो हो सकता है वो पीएम करते हैं
पहली व दूसरी वेव दोनों में अलीगढ़ आया था,,,कोविड प्रबंधन के कार्य को बहुत नजदीक से देखा था,,आज थर्ड वेव में भी हमने बहुत करीब से व्यवस्थाओं को देखा था,,,में स्वयं समीक्षा कर रहा हूँ,,,जीवन को बचाने के लिए जो किया जा सकता है वी हम कर रहे हैं,,
थर्ड वेव खतरनाक नहीं है,,,लेकिन सतर्कता व बचाव मांगती है,,,ये लंग्स को प्रभावित नहीं कर रहा है,,,ऑक्सीजन की कमी दूसरी वेव में देखने को मिल रही थी,,,,थर्ड उतनी खतरनाक नहीं थी,,,
अब 1 फीसद से कम लकग हॉस्पिटल में हैं,,,होम इसोलेशन में लोग ठीक हो रहे हैं,,,वैक्सीनेशन ने ये सब ठीक किया है,,,स्वदेशी वेक्सीन बहुत प्रभावी है,,,,दुनिया ने इसे सराहा है,,,यूपी के अंदर 24 करोड़ 54 लाख डोज़ दे चुके हैं,,,,अलीगढ़ में 32 लाख 77 हज़ार वेक्सीन दी जा चुकी है,,,96 फीसदी लोगों को प्रथम डोज़,,,57 फीसदी लोगों को दूरी डोज़ उपलब्ध कराई जा चुकी है,,,
कोविड की लहर पुरी तरह निगरानी में हैं नियंत्रण में है,,,24 घण्टे के अंदर हर संदिग्ध व्यक्ति की मॉनिटरिंग निगरानी करा रहे हैं,,,भागने की नहीं डरने की नहीं,,,बल्कि इलाज की आवश्यकता है,,,अनावश्यक बाहर न निकलें,,,वेक्सीन लेनी चाहिए,,, दोनों डोज़ लेनी चाहिए,,,
तीसरी लहर को भी हम पार पा लेंगे,,,,हम जीवन को बचाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं,,,हमारे पास पर्याप्त मात्रा में बेड.
Byte–yogi adityanath up cm
Byte–yogi adityanath up cm
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :