कानपुर: बिकरू कांड को लेकर गठित SIT 9 बिंदुओं पर कर रही जाँच, आज बयान दर्ज होंगे

लखनऊ. कानपुर के बिकरू कांड को लेकर गठित SIT ऑफिस में 9 बिंदुओं पर जांच चल रही है। जिसमें आज 25 जुलाई दोपहर 12 से 2 बजे तक बयान दर्ज होंगे। वहीं एसआईटी को 31 जुलाई तक अपनी जांच रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपेगी। बिकरु कांड में गठित SIT की टीम ने 12 जुलाई को साक्ष्यों के संदर्भ में अपना काम शुरू किया है। एसआईटी हेड संजय आर भूसरेड्डी की अध्यक्षता में एसआईटी गठित हुई है।

कानपुर के बिकरू कांड को लेकर गठित SIT 9 बिंदुओं पर हो रही जाँच

कानपुर के बिकरू कांड को लेकर गठित SIT ऑफिस में 9 बिंदुओं पर हो रही जाँच में आज और 25 जुलाई दोपहर 12 से 2 बजे तक बयान होंगे दर्ज

31 जुलाई को SIT अपनी जाँच रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौपेगी

बिकरु कांड में गठित SIT की टीम ने 12 जुलाई को साक्ष्यों के संदर्भ में अपना काम शुरू किया है

इसी संदर्भ में जांच अधिकारी को घटना से जुड़े साक्ष्य कोई भी करा सकता है उपलब्ध

एसआईटी ने अपना ईमेल और कार्यालय का पता जारी किया

जन सामान्य, जनप्रतिनिधि अथवा कोई संगठन उपलब्ध करा सकता है जानकारी

401 चतुर्थ तल बापू भवन सचिवालय में बनाया गया एसआईटी दफ्तर

[email protected] मेल पर भी दे सकते हैं जानकारी

एसआईटी हेड संजय आर भूसरेड्डी की अध्यक्षता में गठित हुई है एसआईटी

Related Articles

Back to top button