आजमगढ़: निजामाबाद चेयरमैन प्रेमा यादव का निजामाबाद विधानसभा सीट को लेकर दिखा बागी तेवर
अपने ही पार्टी के विधायक के खिलाफ कसा तंज ,कहां राष्ट्रीय अध्यक्ष की आड़ में जीत जाते हैं आलम बदी जैसे लोग
उत्तर प्रदेश में होने वाली 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी गहमागहमी तेज हो चुकी है ऐसे में हाई प्रोफाइल सीट आजमगढ़ काफी चर्चा में है, बता दें टिकट बंटवारे को लेकर जहां पार्टियों में खलबली मची हुई है तो वही टिकट के दावेदारों में भी हलचल मची है। बता दे की आजमगढ़ की निजामाबाद विधानसभा सीट को लेकर काफी बातें सामने आ रही हैं.
निजामाबाद के वर्तमान विधायक आलम बदी और होने वाले दावेदारों के बीच सियासी गम गमी शुरू हो चुकी है, बता दे प्रेमा यादव जोकि निजामाबाद चेयरपर्सन है उन्होंने विधायक आलम बदी पर निशाना साधते हुए कहां है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष की आड़ में आलम बदी जैसे विधायक को जीत मिल जाती है और अब जनता बदलाव चाहती है उन्होंने विधायक जी को चलने फिरने व बुजुर्ग होने की बात कही है और जनता से अपील की है कि उनका प्रत्याशी उनके बीच का होना चाहिए।
समाजवादियों का गढ़ है निजामाबाद सीट –
उन्होंने कहा की निजामाबाद नहीं बल्कि जनपद आजमगढ़ समाजवादियों का गढ़ रहा है। और समाजवादी रहेगा यहां बहुत चर्चा इसलिए बनी है। की माननीय विधायक जी हमारे आलम बदी जी जो काफी बुजुर्ग हो गए हैं,और मैं समझती हूं की बहुत ही ज्यादा राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के नाम पर लोग उन्हें जिताते हैं और अब वह चलने फिरने में असमर्थ है और जनता बदलाव चाहती है। निजामाबाद जब से देश आजाद हुआ लोकतंत्र की नीव पड़ी है, मैं आप सबको को बताना चाहूंगी की निजामाबाद से निजामाबाद विधानसभा का अपना विधायक कोई नहीं बना है सारे लोग निवासिया रहे हैं निजामाबाद की जनता अपना लोकल प्रत्याशी मांगने का काम कर रही है और मायावती जी का कोई अता पता नहीं साफ होती जा रही हैं.
कांग्रेस की क्या है रणनीति –
कांग्रेस के लोग हैं वह भी साफ हो रहे हैं और भाजपा की हालत आप देख ही रहे हैं सत्ता में बैठे सारे लोग समाजवादी पार्टी का दामन थामने का काम कर रहे हैं हमारे नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष जीके बीच में लोग हमेशा बने हुए हैं आपके मुबारकपुर के गुड्डू जमाली साहब विधायक जी हैं वह भी दामन थामने के लिए तैयार है बीजेपी से सारे लोग ने दामन थाम लिया है समाजवादी पार्टी का चाहे वह धारा सिंह चौहान सांसद जी हो चाहे स्वामी प्रसाद मौर्य हो चाये भाजपा से जितने भी विधायक हो सारे लोग समाजवादी पार्टी में भागने का काम कर रहे हैं मैं आपको विश्वास दिलाती हूं इस बार समाजवादी पार्टी कि बहुमत की सरकार उत्तर प्रदेश में बनने जा रही है मैं अपने नेता का बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित करती हूं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :