UP Election 2022: आधी आबादी पार्टी ने बसपा के खिलाफ दर्ज की शिकायत

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती और महासचिव सतीश चन्द मिश्र आधी आबादी पार्टी और उसकी अध्यक्ष अरुणा सिंह की की बढ़ती लोकप्रियता से घबराई हुई हैं।

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती और महासचिव सतीश चन्द मिश्र आधी आबादी पार्टी और उसकी अध्यक्ष अरुणा सिंह की की बढ़ती लोकप्रियता से घबराई हुई हैं। इस दहशत में बसपा अध्यक्ष मायावती और महासचिव सतीश चंद मिश्रा आबादी पार्टी और अध्यक्ष अरुणा सिंह की छवि खराब करने के लिए छोटी-छोटी हरकतें कर रहे हैं।

अरुणा सिंह ने कहा कि सतीश चंद मिश्रा ने अपने बयान में बसपा को समर्थन देने की बात कही है जो कि आधी आबादी है। इस संबंध में उन्होंने ट्विटर पर एक बयान भी जारी किया। उनका यह बयान आज कुछ अखबारों में भी छपा है। आदिाबादी पार्टी की अध्यक्ष अरुणा सिंह ने कहा, “मैं आज तक सतीश मिश्रा या मायावती से नहीं मिली हूं।”

अरुणा सिंह ने कहा कि बसपा महासचिव सतीश मि ने जानबूझकर आधी आबादी पार्टी की और मेरी छवि खराब की है। साथ ही जनता को गुमराह करने के लिए झूठे बयान दिए गए हैं। इसके खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में बयान जारी कर मिश्रा समेत पार्टी के अन्य जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। इस संबंध में मैं चुनाव आयोग में भी शिकायत दर्ज कराऊंगा और बसपा के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग करूंगा।

Related Articles

Back to top button