यूपी चुनाव 2022: विधायकी के ताज की दावेदारी को लेकर दिग्गजों ने किये पर्चे दाखिल
अलीगढ़। सत्ता के सियासी समीकरण को बदलने के लिए हर कोई तमाम तरह के दाब पेच दिखाता हुआ नजर आ रहा है राजनीतिक गलियारों में सियासी दांव पेच आना काफी जरूरी होता है
अलीगढ़। सत्ता के सियासी समीकरण को बदलने के लिए हर कोई तमाम तरह के दाब पेच दिखाता हुआ नजर आ रहा है राजनीतिक गलियारों में सियासी दांव पेच आना काफी जरूरी होता है जिसके बाद ही 2022 के टिकट की दावेदारी करने का मौका मिल पाता है आज भी बुधवार का दिन दिग्गजों के नाम रहा समाजवादी पार्टी कांग्रेस व भाजपा के दिग्गजों के द्वारा आज नामांकन पत्र दाखिल किए गए सभी के द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में विकास की अलख जगाने की बात कही है तमाम तरह के वो वादे किए हैं जिससे आम जनता आकर्षित हो सके और 2022 में विधायकी का ताज आसानी से मिल सके इसको लेकर सभी लोग अलग-अलग तरीके से प्रयास करते नजर आ रहे हैं।
अलीगढ़ में पहले चरण में 2022 के चुनाव को लेकर पर्चा दाखिल करने में महज 1 दिन ही बकाया बचा है। जिसको लेकर सभी प्रत्याशी पर्चा दाखिल करने के लिए अलीगढ़ के कलेक्ट्रेट में नामांकन पत्र लेकर पहुंचे अपने समर्थकों को साथ लेजाने को लेकर सपा और पुलिस प्रशासन के बीच जमकर नौकझौक भी हुइ,वहीं दूसरी ओर पर्चा दाखिल करने के दौरान। प्रत्याशियों के चेहरे पर गजब की मुस्कान देखने को मिली सभी और 2022 के चुनाव में जीत के दावे पेश करते नजर आ रहे हैं। भाजपा व समाजवादी पार्टी के साथ-साथ कांग्रेस भी नए जोश और जुनून के साथ दिखाई देती नजर आ रही है आज कलेक्ट्रेट में पर्चा दाखिल के बाद सभी प्रत्याशियों के द्वारा अलग अलग तरीके से अपने जीत के दावे पेश किए हैं।
भाजपा के शिक्षा मंत्री रहे संदीप सिंह के द्वारा नौजवानों को आगे बढ़ाने की बात कही है तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के द्वारा बेरोजगारी को मुद्दा बताया है। तो वहीं समाजवादी पार्टी के दिग्गजों के द्वारा महंगाई को जड़ से खत्म करने की बात कही है 2022 के चुनावों की दावेदारी पेश करने पहुंचे प्रत्याशियों के द्वारा अलग अलग तरीके से जनता का दिल जीतने के दावे पेश किए हैं। पर्चे दाखिल करने के बाद पत्रकारों से रूबरू हुए सभी प्रत्याशियों के द्वारा अपने आप को जीता हुआ प्रत्याशी बताया जा रहा है लेकिन फिलहाल अगर बात कही जाए तो सत्ता की जीत की चाबी जनता के हाथ में मौजूद है। 2022 के चुनाव में सियासी ऊँट किस ओर करवट लेगा यह देखना अभी बाकी है।
रिपोर्टर – खलिक अंसारी
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :