राज्य सरकार के मंत्री मुकेश सहनी के शब्दों में छलका लालू परिवार के प्रति प्रेम

मंत्री मुकेश सहनी भी कूद पड़े हैं। मुकेश सहनी ने शराबबंदी कानून पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पक्ष लेते हुए भाजपा को गठबंधन धर्म निभाने की नसीहत दी है।

बिहार : वीआईपी प्रमुख और राज्य सरकार के मंत्री मुकेश सहनी ने विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव को अपना छोटा भाई बताया है। बिहार में शराबबंदी समेत दूसरे मुद्दों को लेकर बीजेपी और जदयू के बीच शुरू हुई तकरार में विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार सरकार में मंत्री मुकेश सहनी भी कूद पड़े हैं। मुकेश सहनी ने शराबबंदी कानून पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पक्ष लेते हुए भाजपा को गठबंधन धर्म निभाने की नसीहत दी है।

मुकेश सहनी की पार्टी (VIP) उत्तर प्रदेश विधानसभा के 165 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा करने वाले मुकेश सहनी ने मंगलवार को प्रथम दो चरणों के लिए 25 उम्मीदवारों की सूची भी जारी कर दी है। और प्रत्याशियों के बीच सिंबल भी बांटा दी है. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए भाजपा के रवैए पर सवाल खड़ा करते हुए मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि विधानसभा चुनाव लड़ने समय ही इन सब बातों के बारे में सोचना चाहिए था।

वीआईपी प्रमुख ने लालू प्रसाद के बारे में क्या कहा?

मुकेश सहनी कहा कि हमलोग लालू प्रसाद को मानने वाले लोग हैं। जिस दिन राजद प्रमुख लालू प्रसाद और हमारी विचारधारा एक होगी, उस दिन हमलोग एक साथ मिलकर राजनीति करेंगे। वहीं, उन्होंने शराबबंदी कानून पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का समर्थन किया है। दूसरी ओर, उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से भी उनकी बात हुई  है।

इसे भी पढ़े-आईपीएल के लिए टीमों ने तीन खिलाड़ी चुने, इस बल्लेबाज को कप्तानी मिलना तय

बिहार की बोचहा विधानसभा सीट

बिहार की बोचहा विधानसभा सीट पर अपने प्रत्याशी खड़े करने पर मुकेश साहनी अमादा दिखे और कहा कि बीजेपी को अगर वहां अपना प्रत्याशी खड़ा करना है तो वह खड़ा करें, लेकिन उनकी पार्टी वीआईपी हर हाल में बोचहा से चुनाव लड़ेगी। उधर मुकेश सहनी द्वारा भाजपा पर वीआईपी पार्टी को आंख दिखाने और गठबंधन धर्म का पालन करने की नसीहत देने के साथ बी लालू  प्रेम दिखाने पार  बिहार में बयानबाजी का दौर एक बार फिर से तेज हो गया है।

मृत्युंजय तिवारी ने कहा

मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि मुकेश साहनी के साथ राजद का संबंध पहले भी बेहतर रहा है और लोकसभा चुनाव के दौरान वीआईपी पार्टी को राजद ने 3 सीटें भी दी थी.  मृत्युंजय तिवारी ने दावा किया कि अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो आने वाले दिनों में राजद , वीआइपी के साथ  मिलकर बिहार में शासन करेगा.

Related Articles

Back to top button