आजमगढ़: बीजेपी नेताओं ने आचार संहिता बाद भी धड़ल्ले से वाहनों पर लगा रखा है पोस्टर और झंडा
प्रदेश में चुनाव को लेकर आचार संहिता लगते ही जहां इसके पालन को लेकर प्रशासन की तरफ से लगातार कार्रवाई की जा रही है लेकिन सत्ताधारी दल के कुछ नेताओं का मानो अभी खुमार नहीं उतरा है
प्रदेश में चुनाव को लेकर आचार संहिता लगते ही जहां इसके पालन को लेकर प्रशासन की तरफ से लगातार कार्रवाई की जा रही है लेकिन सत्ताधारी दल के कुछ नेताओं का मानो अभी खुमार नहीं उतरा है। अभी भी अपने लग्जरी वाहनों के आगे पार्टी का झंडा व पीछे शीशे पर पार्टी व नेताओं के पोस्टर चिपकाकर धड़ल्ले से घूमते दिखाई दे रहे हैं।
बता दें कि जब चुनाव आयोग की तरफ से आचार संहिता लगी है आजमगढ़ जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण अंचलों पर पुलिस, प्रशासन लगातार जगह-जगह लगे होर्डिंग पोस्टर बैनरों को हटाने का कार्य कर रहा है। इसके लिए तमाम संसाधनों का उपयोग किया जा रहा है। सड़कों पर साफ सफाई तो जारी है लेकिन इसके बाद भी कई वरिष्ठ नेताओं के आंखों पर मानो पट्टी बंधी हुई है।
आजमगढ़ की बात करें तो यहां पर जिला अध्यक्ष से लेकर ब्लाक प्रमुख तक धड़ल्ले से अपने वाहनों पर पार्टी के झंडा पोस्टर बैनर चिपका कर घूमते दिखाई दे रहे हैं। जिला मुख्यालय पर ही कई इलाके में उनको कभी भी देखा जा सकता है लेकिन पुलिस के हाथ अभी तक इनके वाहनों तक नहीं पहुंचे हैं।
हालांकि इस मामले को जब पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में लाया गया तो उन्होंने मामले में जानकारी कर कार्रवाई की बात तो कही लेकिन कैमरे के सामने कुछ भी कहने से मना कर दिया। हालांकि इसके बाद कुछ एक जगह कार्रवाई की फोटो जारी की गई।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :