आजमगढ़: राजनैतिक प्रभाव के चलते गांव में दबंगई, पुलिस की निष्क्रियता पर एसपी से लगाई गुहार

गंभीरपुर थाना के अंबरपुर गांव के कमलेश ने परिवार के साथ एसपी कार्यालय पहुंच कर जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाया।

आजमगढ़ में राजनीतिक प्रभाव के चलते गांव में दबंगई का मामला सामने आया है। गंभीरपुर थाना के अंबरपुर गांव के कमलेश ने परिवार के साथ एसपी कार्यालय पहुंच कर जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाया।

पीड़ित के अनुसार उसके पड़ोसी का परिवार संख्या में ज्यादा है इसलिए हर प्रकार से दबंगई दिखाता है। अखिलेश, मिथिलेश, रामौता समेत अन्य कई बार मारपीट कर चुके हैं। राजनीतिक रिश्तेदार के बल पर गांव के कई लोगों की जमीन पर जबरदस्ती कब्जा कर किए हैं। डंके की चोट पर खाते हैं कि कोई कुछ नहीं बिगड़ पाएगा।

15 जनवरी को पीड़ित के पुश्तैनी भूमि पर जबरन कब्जा करने लगे तो महिलाओं ने जब मना किया तो एक जुट होकर लाठी डंडा हॉकी व रॉड से मारपीट कर दिए। पीड़ित की पत्नी सुनीता को अत्यधिक चोट लगने पर स्थानीय अस्पताल से जिला मुख्यालय पर रेफर करना पड़ा। पूरे परिवार की पिटाई की गई।

इसके अलावा घर के बाहर खड़े बोलेरो गाड़ी को अपने घर खींच ले गए। पीड़ित ने 112 नंबर पुलिस को कॉल भी किया। पुलिस आई भी लेकिन राजनैतिक प्रभाव के चलते थाना स्तर से कोई कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। पीड़ित ने एसपी से आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर गाड़ी वापस कराने की गुहार लगाई।

Related Articles

Back to top button