लखीमपुर: तराई इलाकों में बढ़ रही है कड़ाके की ठंड

पहाड़ों पर हो रही लगातार बर्फबारी का असर अब मैदानी क्षेत्रों में साफ दिखाई दे रहा है

पहाड़ों पर हो रही लगातार बर्फबारी का असर अब मैदानी क्षेत्रों में साफ दिखाई दे रहा है जिसको लेकर उत्तर प्रदेश में इस वक्त कड़ाके की सर्दी पड़ रही है, और शीतलहर का प्रकोप जारी है जिससे जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त नजर आ रहा है ।

वहीं अब लखीमपुर खीरी जिले में भी बीते दिनों से हाड़ कपाने वाली सर्दी का सितम जारी है, जिसकी वजह से अब लोग खासा परेशान दिखाई दे रहे हैं ।वहीं सबसे ज्यादा सर्दी का कहर तराई क्षेत्रों देखने को मिल रहा है, जहां तापमान में काफी ज्यादा गिरावट देखी जा रही है,वहीं क्षेत्र में चल रही शीत लहर और कोहरे ने जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है,

पूरा – पूरा दिन सूर्य देवता के दर्शन तक नहीं हो रहे हैं जिससे लोग अब दिनभर अलाव के सामने बैठकर ठंड से बचाव करते दिखाई दे रहे हैं लोगों ने घरों से निकलना भी बंद कर दिया है जिसकी वजह से बाजारों में सन्नाटा पसरा रहता है । तो वहीं घने कोहरे के कारण सड़को पर गाड़ियों की रफ्तार भी धीमी हो गयी है।

वह इस कड़ाके की सर्दी का असर इंसानों में ही नहीं बल्कि जानवरों में भी देखने को मिल रहा है, लेकिन इस कड़ाके की सर्दी के बावजूद भी प्रशासन की ओर से कोई सुविधाएं आमजन को नहीं दी जा रही हैं हालात यह हो गए हैं कि जिले में करोड़ों रुपए नगर पालिका से लेकर नगर पंचायत में अलाव व रैन बसेरों के नाम पर आने के बावजूद भी नगर में अलाव व रैन बसेरों की व्यवस्था नाममात्र ही की जा रही है,जहां की गयी वहीं कहीं ताले नहीं खोले गये तो कहीं कुत्ते बैठे दिखाई दे रहें हैं । जिससे नगर वासियों में भी काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है ।

 

Related Articles

Back to top button