बरेली: महिला का आरोप ग्राम प्रधान कर रहा है उसकी जमीन पर कब्जा।

महिला ने मौजूदा ग्राम प्रधान और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए एसएसपी रोहित सिंह साजवांण को प्राथना पत्र दिया है

रेली के थाना भमोरा क्षेत्र के आलमपुर जाफराबाद की एक महिला ने मौजूदा ग्राम प्रधान और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए एसएसपी रोहित सिंह साजवांण को प्राथना पत्र दिया है जिसमें महिला ने ग्राम प्रधान पर उसकी जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया है।

महिला का आरोप है प्रधान ने चुनाव के समय उससे वोट मांगे थे जिस पर महिला ने साफ इंकार करते हुए उसका विरोध किया था जिसको लेकर प्रधान कुवर पाल सिंह, महिला और उसके बच्चों से रंजिश मानने लगा और अपनी गुंडागर्दी एवं दबंगई के बल पर पिछले कई वर्षों से उसके खेत पर कब्ज़ा किया हुआ है।

जिसकी शिकायत महिला ने क्षेत्रीय प्रशासनिक अधिकारियों से की थी जिसके बाद 3 जनवरी को लेखपाल ज़मीन की पैमाईश को आए तो उक्त प्रधान ने लेखपाल की मौजूदगी में ही महिला ओर उसके बच्चो के साथ गली गालोच करते हुए मारपीट शुरू कर दी ।महिला का आरोप है किसी तरह खुद को बचा कर जब वह पुलिस के पास रिपोर्ट लिखवाने गई तो पुलिस ने उसकी शिकायत नहीं सुनी और उसको थाने से भगा दिया।

जिसको लेकर महिला ने एसएसपी से गुहार लगाई है कि उसकी जमीन को उक्त दबंग प्रधान से कब्जा मुक्त कराया जाए और आरोपियों पर सख्त कार्यवाही की जाए पीड़ित महिला का यह भी कहना है अगर इस बीच उसके या उसके बच्चो के साथ कोई भी घटना होती है उसका जिम्मेदार मौजूदा प्रधान कुवार पल ही होगा ।’

बाइट पीड़िता कमला

Related Articles

Back to top button