भगवंत मान होंगे AAP के CM उम्मीदवार, अरविंद केजरीवाल ने किया एलान
उन्होंने कहा कि अगर हमारे हाथ में पंजाब की सत्ता आएगी, तो हम हमेशा पंजाब के लोगों के हित में फैसला लेंगे हम किसी लालच या दबाव में नहीं आएंगे।
पंजाब: विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान होंगे. आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने ये एलान किया है. इस एलान के बाद भगवंत मान ने लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि अगर हमारे हाथ में पंजाब की सत्ता आएगी, तो हम हमेशा पंजाब के लोगों के हित में फैसला लेंगे. हम किसी लालच या दबाव में नहीं आएंगे।
इसे भी पढ़े-भाजपा में शामिल हुऐ सपा के वरिष्ठ नेता और कई बार के एम एल सी शैलेंद्र प्रताप सिंह
भगवंत मान ने कहा
भगवंत मान ने कहा, पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी दी है, लोगों ने भरोसा किया है, दोगने उत्साह से काम करूंगा. गरीबों के हक में कलम चलाऊंगा, किसी चेले के लिए नहीं. हम सबकी पहली जिम्मेदारी सरकार बनाने की है. इसके बाद युवाओं को नौकरी देनी है।
सियासत में आने से पहले पत्नी से तलाक
बता दें कि पंजाब की सियासत में आने से पहले वह अपने पूरे परिवार को छोड़ चुके हैं. 2015 में उनका अपनी पत्नी से तलाक हो चुका है और अब उनके बच्चों की भी उनसे बातचीत नहीं हो पाती है.मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने खुद कहा था कि उनकी अब बच्चों से भी बात नहीं हो पाती है. वह अपने परिवार को वक्त नहीं दे पा रहे थे, जिसके बाद आपसी सहमति से उनका तलाक हो गया था।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :