आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देने वाले आशु बांगड़, क्या कांग्रेस पार्टी करेंगे ज्वाइन ?
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने दावा किया है,कि आशु बांगड़ जल्द ही कांग्रेस का हिस्सा बनेंगे।
पंजाब: फिरोजपुर से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवारी छोड़ने वाले आशु बांगड़ कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर सकते हैं।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने दावा किया है,कि आशु बांगड़ जल्द ही कांग्रेस का हिस्सा बनेंगे।
आशु बांगड़ को फिरोजपुर देहात से आदमी पार्टी का टिकट मिल चुका था। आशु बांगड़ ने आम आदमी पार्टी के नेताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह आप के टिकट पर फिरोजपुर से चुनाव नहीं लड़ेंगे.
इसे भी पढ़े- पंजाब में आम आदमी पार्टी के घोषित उम्मीदवार ने छोड़ी पार्टी, राघव चड्ढा पर लगाए कई गम्भीर आरोप
आम आदमी पार्टी ने फिरोजपुर ग्रामीण सीट से आशु बांगड़ को अपना उम्मीदवार बनाया था. उन्होंने आप के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह एक मल्टीनेशनल कंपनी की तरह काम कर रहे हैं.नवजोत सिंह सिद्धू ने अब आशु बांगड़ के कांग्रेस ज्वाइन करने का एलान किया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने कहा, ”फिरोजपुर ग्रामीण से आम आदमी पार्टी की टिकट को ठुकराने वाले आशु बांगड़ कांग्रेस पार्टी का हिस्सा बनेंगे. जल्द ही आशु बांगड़ कांग्रेस को ज्वाइन करेंगे.”
आशु बांगड़ ने लगाए आरोप
आशु बांगड़ ने आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बैठे नेता ही चलाते हैं. उन्होंने कहा, ”आप के नेताओं की भाषा खराब है.वह हर चीज पर दबाव बना कर काम लेना चाहते हैं और हमारी आवाज दबाई गई. पार्टी में कोई सुनवाई नहीं है. राघव चड्ढा ही फैसले लेते हैं और उनकी मर्जी चलती है. जितने भी उम्मीदवार है सभी पर यह दबाव है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :