अखिलेश यादव ने भाजपा को हराने के लिए लिया अन्न संकल्प, FIR होंगी वापस जाने किसकी

अखिलेश यादव ने हाथ में अन्न लेकर भारतीय जनता पार्टी को हराने तथा हटाने का संकल्प लिया। इसके साथ कहा कि किसानों पर लादे गए सारे एफआईआर वापस लिए जाएंगे।

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सोमवार पार्टी के कार्यालय में बेहद ही जुदा अंदाज में थे। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके किसानों के लिए वादों की झड़ी लगा दी। लखीमपुर खीरी से आए किसान तेजिंदर सिंह विर्क के साथ मीडिया को संबोधित करने के दौरान अखिलेश यादव(Akhilesh Yadav)  ने हाथ में अन्न लेकर भारतीय जनता पार्टी को हराने तथा हटाने का संकल्प लिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों पर लादे गए सारे एफआईआर वापस लिए जाएंगे।उन्होंने ऐलान किया कि किसान आंदोलन के दौरान जिन किसानों की जान गई है, उनके परिवार को सपा सरकार  बनने पर 25-25 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।

आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि समाजवादी पार्टी के मैनिफेस्टो में किसानों की एक-एक बात को शामिल किया है। उन्होंने कहा, ‘सभी फसल के लिए एमएसपी तय किया जाएगा और गन्ना किसानों का 15 दिन के भीतर भुगतान मिलेगा. भले उसके लिए अलग से रिवॉल्विंग बजट बनाना पड़ेगा. इसके साथ ही उन्होंने किसानों के लिए मुफ्त बीमा योजना और सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली का भी वादा किया।

इसे भी पढ़े-अपर्णा यादव को शिवपाल सिंह यादव ने सलाह दी, समाजवादी पार्टी के लिए काम करें फिर टिकट मांगें

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के साथ इस प्रेस कांफ्रेंस में किसान नेता तिजेंद्र सिंह विर्क भी मौजूद थे. विर्क लखीमपुर खीरी के तिकुनिया हिंसा में थार से कुचले जाने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे. विर्क के साथ उनके दो साथी भी मंच पर मौजूद थे। उनका जिक्र करते हुए अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा- आज हमारे साथ तिजेंद्रा सिंह विर्क हैं।भगवान की कृपा थी,कि इनकी जान बच गई. मुझे जैसे ही पता चला था, तब मैंने घटना की जानकारी ली। अपने कार्यकर्ताओं से और अस्पताल में तिंजेंद्र सिंह विर्क और डॉक्टर से भी बात की थी।

अखिलेश यादव ने लिया अन्न संकल्प

इसके बाद तेजेन्द्र विर्क ने अखिलेश यादव को भाजपा को हराने का अन्न संकल्प दिलाया. अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने हाथ में अनाज लेकर संकल्प लिया, हम सभी लोग संकल्प लेते हैं कि जिन्होंने किसानों पर अन्याय और अत्याचार किया उनको हटाएंगे, हराएंगे. यह हमारा अन्न संकल्प है. जय जवान, जय किसान. सपा सुप्रीमो ने इसके साथ ही ‘फार्मर्स रिवाल्विंग फंड’ बनाने का भी संकल्प लिया।

Related Articles

Back to top button