एशेज 2021-22: पांचवें टेस्ट में 155 पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी

ऑस्ट्रेलिया के होबार्ट में खेले जा रहे पांचवे टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड के गेंदबाजों ने धारदार गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम की मैच में वापसी कराई है।

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होबार्ट में खेला जा रहा एशेज सीरीज का पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर आ गया है। एशेज सीरीज में पहली बार इंग्लिश गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला। होबर्ट टेस्ट की दूसरी पारी में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए मेजबान टीम को 155 रनों पर ही ढेर कर दिया।

मार्क वुड ने शानदार प्रदर्शन किया-

मार्क वुड की अगुवाई में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने दूसरी पारी में कंगारुओं पर पूरी तरह से दबदबा बनाया। मार्क वुड ने 6 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। वुड ने 16.3 ओवर फेंके और केवल 37 रन खर्च किए। वुड के अलावा स्टुअर्ट ब्रॉड ने 3 विकेट लिए। क्रिस वोक्स ने 1 विकेट लिया।

ये भी पढ़ें- U19 World Cup: कप्तान यश धुल की बदौलत भारत ने पहले मैच में बनाए 232 रन, ऐसा रहा मुकाबला

6 बल्लेबाज दस का आंकड़ा नहीं छू पाए

ऑस्ट्रेलिया की खराब बल्लेबाजी की वजह यह थी कि छह बल्लेबाज दस का आंकड़ा भी नहीं छू पाए. फ्लॉप बल्लेबाजों में दिग्गज डेविड वार्नर (0), लाबुशागने (5), बोलैंड (8), ट्रैविस हेड (8), मिशेल स्टार्क (1) और नाथन लियोन (4) शामिल थे। एलेक्स कैरी 49 रन के साथ टीम के शीर्ष स्कोरर रहे। दूसरे सर्वश्रेष्ठ स्कोरर स्टीव स्मिथ थे जिन्होंने 27 रन बनाए।

इंग्लैंड पहले ही एशेज सीरीज हार चुका है

एशेज सीरीज में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने लय हासिल की लेकिन लंबे समय बाद। ऑस्ट्रेलिया ने पहले तीन टेस्ट में इंग्लैंड को बुरी तरह हराया। इंग्लैंड मुश्किल से चौथा टेस्ट ड्रा कर पाया। सीरीज के पांचवें टेस्ट मैच में कांटे की टक्कर जारी है।

इंग्लैंड को जीत के लिए चाहिए 270 रन

पांचवें टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को जीत के लिए 270 रनों का लक्ष्य दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 303 रन बनाए थे। इसके जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 188 रन बनाए। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया 155 रनों पर ही ढेर हो गया। खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 82 रन बना लिए थे।

 

Related Articles

Back to top button