अलीगढ़ की खैर विधानसभा के ग्रामीणों ने भाजपा प्रत्याशी अनूप प्रधान का फूंका पुतला
अलीगढ़ की 7 विधानसभा सीटों में से एक विधानसभा सीट खैर है जिस पर मौजूदा विधायक अनूप प्रधान को पार्टी ने दोबारा से प्रत्याशी घोषित किया है।
अलीगढ़ की 7 विधानसभा सीटों में से एक विधानसभा सीट खैर है जिस पर मौजूदा विधायक अनूप प्रधान को पार्टी ने दोबारा से प्रत्याशी घोषित किया है। खैर विधानसभा पर मौजूदा विधायक अनूप प्रधान को टिकट देकर पार्टी ने उन पर विश्वास जताया है। लेकिन उनका खैर विधानसभा के गांव रुस्तमगढ़ में जबरदस्त विरोध किया गया इतना ही नहीं नाराज ग्रामीणों ने विधायक का पुतला फूंक डाला।
खैर विधानसभा के ग्रामीणों की नाराजगी थी कि विधायक अनूप प्रधान किसी का भी फोन रिसीव नहीं करते। उनके पास गांव के कई लोग अपने गांव की श्मशान घाट की बाउंड्री वॉल के निर्माण के संबंध में गए थे लेकिन उनके दरबार में कोई भी रिस्पांस प्राप्त नहीं हुआ। इस कारण रुस्तमगढ़ के लोग विधायक से पहले से ही नाराज थे।
अब भाजपा ने अपने मौजूदा विधायकों को टिकट देकर रुस्तम गढ़ के लोगों के जख्मों को हरा कर दिया। खैर विधानसभा के रुस्तमगढ़ के ग्रामीणों ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में गलत व्यक्ति को टिकट दिया है। भाजपा को इस बार विधानसभा चुनाव में नया चेहरे को मौका देना चाहिए था। अनूप प्रधान को तो लोगों ने देख लिया है व लोगों की कितनी सेवा भाव से कार्य करते है।
रिपोर्टर – खलिक अंसारी
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :