लखनऊ : स्पोर्ट्स कॉलेज निविदा भ्रष्टाचार 03 सदस्यीय जाँच समिति गठित
लखनऊ : स्पोर्ट्स कॉलेज निविदा भ्रष्टाचार 03 सदस्यीय जाँच समिति गठित
Sports College Tender Corruption लखनऊ : एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर द्वारा गुरु गोविन्द सिंह स्पोट्र्स कॉलेज, लखनऊ में निर्माणाधीन वेलोड्रम परियोजना से संबंधित निविदा दिनांक 26 मई 2015 के संबंध में कथित गंभीर भ्रष्टाचार की शिकायत की जाँच हेतु 03 सदस्यीय जाँच समिति का गठन किया गया है.
Sports College Tender Corruption:-
अपनी शिकायत में नूतन ने कहा था कि अभिलेखों के अनुसार यह काम मेसर्स आकृति इंजिनियर को दिया गया था. मेसर्स आकृति द्वारा अत्यंत ही निम्स्तरीय एवं घटिया काम करने पर उत्तर प्रदेश निर्माण निगम के पत्र दिनांक 21 जनवरी 2020 द्वारा यह काम निरस्त कर दिया गया तथा निगम के पत्र दिनांक 22 जनवरी 2020 के माध्यम से परफॉरमेंस गारंटी तथा सिक्यूरिटी डिपाजिट जब्त करने के आदेश दिए गए.
इसके बाद अचानक से निर्णय में परिवर्तन करते हुए निर्माण निगम द्वारा पुन: मेसर्स आकृति को ही अवैध ढंग से वह काम दे दिया गया है, इस शिकायत पर शासन के आदेशों के क्रम में खेल निदेशक डॉ आर पी सिंह ने स्पोट्र्स कॉलेज के प्रिंसिपल एस एस मिश्रा, सहायक खेल निदेशक भारत राम तथा खेल निदेशालय के वित्त अधिकारी एस के शर्मा की समिति बनाते हुए उन्हें 01 सप्ताह में जाँच कर अपनी आख्या देने का आदेश दिया है।
आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
https://theupkhabar.com/
ईमेल : [email protected]
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/theupkhabarweb
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theupkhabar1
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/channel/UCbPdWF1Jyw5XStC2GOb42Mw?view_as=subscriber
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :