भाजपा कार्यकर्ताओं ने भूले कोविड गाइडलाइन, आचार संहिता का उलंघन
महाराजगंज। जिले से सदर सीट से भाजपा विधायक जय मंगल कनौजिया 13 जनवरी को करोना पॉजिटिव पाए गए थे वे घर पर हूं पार्टी में थे।
महाराजगंज। जिले से सदर सीट से भाजपा विधायक जय मंगल कनौजिया 13 जनवरी को करोना पॉजिटिव पाए गए थे। वे घर पर हूं पार्टी में थे लेकिन इसके बावजूद मकर सक्रांति पर शनिवार को वह गोरखनाथ मंदिर में दिखाई दिए उनका फोटो भी वायरल हो रहा है इसके बाद हड़कंप मच गया है। देशभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।
बचाव के मद्देनजर राज्य सरकारो और स्थानीय प्रशासन ने तमाम तरह के प्रतिबंध भी लगाए हैं लेकिन इन सबके बावजूद जनता खुलेआम इन प्रतिबंधों को तोड़ती नजर आ रही है, लेकिन यूपी के महाराजगंज जिले में जनता की बात को दूर यहां से सदर सीट से बीजेपी विधायक करोना पॉजिटिव होने के बावजूद खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आए लोगों की जान को खतरे में डाल कर मेले में घूमते नजर आए 10 दिन पहले हुई थी।
इसे भी पढ़ें – मनमानी! भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओँ ने उड़ाए आचार संहिता का मजाक
जयमंगल कनौजिया विधायक को दिक्कत दावा किया जा रहा है कि व करोना पॉजिटिव होने के बाद न सिर्फ मेले में घूमते पाए गए बल्कि उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की वहीं जब इस बारे में विधायक जय मंगल कनौजिया से पूछा गया तो उन्होंने कहा 10 दिन पहले कुछ दिक्कत हुई थी। इसलिए जांच करवाई थी लेकिन दवाई लेने के बाद अब वे तीन-चार दिन से पूरी तरह स्वस्थ हैं उन्होंने कहा जांच रिपोर्ट देर से आई है विधायक जय मंगल कनौजिया 1 दिन पहले शाम को एक बर्थडे पार्टी में नजर आए थे।
सीएमओ ने कहा बाहर घूमना ठीक नहीं है विधायक जी के लिए
सीएमओ डॉ एके श्रीवास्तव ने बताया कि जय मंगल कनौजिया की रिपोर्ट 13 जनवरी को पॉजिटिव आई थी 1 दिन पहले ही उनका सैंपल लिया गया था उन्होंने कहा सदर विधायक जी का बाहर घूमना ठीक नहीं है हालांकि यह माननीय है तो इनको कौन रोक सकता है।
रिपोर्टर – अशफाक खान
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :