यूपी: CM योगी का बड़ा निर्देश- प्लास्टिक पर रोक से ही सफल होगा स्वच्छता व सैनिटाइजेशन अभियान, लखनऊ सहित इन जिलों में बरती जाए विशेष सतर्कता
यूपी: CM योगी का बड़ा निर्देश- प्लास्टिक पर रोक से ही सफल होगा स्वच्छता व सैनिटाइजेशन अभियान, लखनऊ सहित इन जिलों में बरती जाए विशेष सतर्कता
लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिलों में तैनात स्वास्थ्य विभाग के अपर निदेशक व संयुक्त निदेशक स्तर के नोडल अधिकारियों को कोविड-19 अस्पतालों की व्यवस्थाओं की नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में चिकित्सक तथा नर्सिंग स्टाफ नियमित राउंड लें। लखनऊ, कानपुर नगर, अमरोहा तथा झांसी में विशेष सतर्कता बरती जाए।
मुख्यमंत्री अपने सरकारी आवास पर उच्च स्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कोविड तथा नॉन कोविड अस्पतालों सहित सभी चिकित्सालयों, मेडिकल कॉलेजों एवं चिकित्सा संस्थानों में ऑक्सीजन की सुचारु व्यवस्था उपलब्ध रहनी चाहिए। प्रत्येक शनिवार तथा रविवार को पूरे प्रदेश में स्वच्छता एवं सैनिटाइजेशन के विशेष अभियान को प्रभावी ढंग से संचालित करें। इस अभियान की सफलता के लिए प्लास्टिक के प्रयोग को हतोत्साहित किया जाए।
बैठक में मुख्यमंत्री को बताया गया कि यूपी शीघ्र ही देश में कोविड-19 की सर्वाधिक टेस्टिंग करने वाला अग्रणी राज्य हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने टेस्टिंग की संख्या लगातार बढ़ाए जाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि जब तक कोविड-19 की वैक्सीन नहीं आती, तब तक सावधानी व समझदारी ही इसका उपचार है। पुलिसकर्मी ग्लव्स, मास्क व सैनिटाइजर का उपयोग अवश्य करें।
योगी ने कहा कि बिजली गिरने से होने वाली जनहानि को रोकने के लिए तकनीक का प्रयोग किया जाए। न्याय पंचायत स्तर पर अलर्ट जारी किए जाएं। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारियों को गौ आश्रय स्थल का नियमित निरीक्षण करते हुए गौवंश के स्वास्थ्य परीक्षण तथा हरे चारे की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग, मुख्य सचिव आरके तिवारी उपस्थित थे।
आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
https://theupkhabar.com/
ईमेल : [email protected]
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/theupkhabarweb
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theupkhabar1
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/channel/UCbPdWF1Jyw5XStC2GOb42Mw?view_as=subscriber
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :