लखनऊ : छात्रों के लिए अच्छी खबर, यूपी बोर्ड का बड़ा फैसला, कम कर दिया सिलेबस

छात्रों के लिए अच्छी खबर, यूपी बोर्ड का बड़ा फैसला, कम कर दिया सिलेबस

लखनऊ,16 जुलाई

कोरोना वायरस महामारी के काऱण यूपी बोर्ड के स्कूल अभी तक नहीं खुले हैं और आने वाले कुछ दिनों में खुलने की उम्मीद भी बहुत कम है। ऐसे में यूपी बोर्ड ने स्टूडेंट्स  से पढ़ाई का बोझ कम करने का फैसला लिया। जिसके लिए यूपी बोर्ड ने नौवीं क्लास से 12वीं तक के सिलेबस में 30 फीसदी की कटौरी कर दी है।

यूपी बोर्ड के 9वीं से 12वीं तक के सिलेबस 30 फीसदी कम कर दिए हैं। इससे 70 फीसदी सिलेबस तीन भाग में पढ़ाया जाएगा। नियमित कक्षाएं न शुरू हो पाने की समस्या को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा परिषद ने शासन के पास सिलेबस कम करने का प्रस्ताव भेजा था। प्रस्ताव पर शासन ने अपनी मुहर लगा दी है।

इस साल शैक्षिक सत्र 2020-21 में स्कूलों में कक्षाओं का संचालन शुरू नहीं हो पाया है।  15 जुलाई से ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने का आदेश दिया हैं। उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि शेष 70 प्रतिशत सिलेबस को तीन भागों में बांटकर पूरा कराया जाएगा।

पहले भाग में सिलेबस का वह भाग लिया जाएगा जिसे कक्षावार, विषयवार और अध्यायवार वीडियो बनाकर ऑनलाइन पढ़ाया गया है। उनको स्वयंप्रभा चैनल व डीडी यूपी से भी प्रसारित किया गया है। सिलेबस कम होने से 1 करोड़ 10 लाख से अधिक विद्यार्थियों को राहत मिलेगी।

डिप्टी सीएम ने बताया कि  वार्षिक एकेडमिक कैलेंडर बनाया जाएगा। इसके अनुसार पढ़ाई व मूल्यांकन की विद्यालय, जिला, मंडल और राज्यवार मॉनिटरिंग की जाएगी। इसके लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर भी तैयार किया जाएगा। इससे पहले सीबीएसई व सीआईएससीई ने भी 30 फीसदी तक अपना सिलेबस कम किया है। दोनों बोर्ड ने अपना नया सिलेबस भी जारी कर दिया है।

आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
https://theupkhabar.com/

ईमेल : [email protected]
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/theupkhabarweb
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theupkhabar1
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/channel/UCbPdWF1Jyw5XStC2GOb42Mw?view_as=subscriber

Related Articles

Back to top button