यूपी के अमेठी में जमीनी विवाद में बरसी लाठिया

अमेठी। आज जमीनी विवाद को लेकर लाठियां चटक उठीं। दो पक्षों में हुई मारपीट में महिला समेत तीन लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए ले जाया गया है।

अमेठी। आज जमीनी विवाद को लेकर लाठियां चटक उठीं। दो पक्षों में हुई मारपीट में महिला समेत तीन लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए ले जाया गया है। घटना का लाइव वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। पीड़ित की ओर से थाने में तहरीर दी गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

इसे भी पढ़ें – महाराजगंज में आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत

जानकारी के अनुसार घटना जिले के मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के नेवादा गांव की है। जहां पर गांव निवासी दान बहादुर और जगजीवन यादव के बीच जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा था। बुधवार को भी विवाद हुआ जिसमें जमकर लाठी-डंडे चले। इसमें महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के छप्पर में भी आग लगाईं है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा है। वहीं पीड़ित  ने बताया कि जगजीवन यादव, अजय यादव आदि हमारे घर के सामने जबरदस्ती हमारी जमीन कब्जा कर रहे थे। मना करने पर पांच-छः लोगो ने लाठी-डंडो से मारने पीटने लगे। हमारे छप्पर में आग भी लगा दी। मेरे परिवार के तीन लोग जख्मी हैं। थाने पर तहरीर दे दी है।

Related Articles

Back to top button