यूपी विधानसभा चुनाव 2022: आज कट सकते हैं बीजेपी के कई विधायकों के टिकट
लखनऊ। 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान जारी है। इन सबके बीच लखनऊ की राज्य चुनाव समिति की बैठक में फैसला लिया गया है
लखनऊ। 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान जारी है। इन सबके बीच लखनऊ की राज्य चुनाव समिति की बैठक में फैसला लिया गया है कि ज्यादातर विधायकों के टिकट काटे जाएंगे। इसके अलावा विधायकों के पांच साल के रिपोर्ट कार्ड भी देखे जाएंगे, जिसके बाद उनके टिकट को लेकर फैसला लिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें – राष्ट्रीय युवा दिवस पर युवाओं ने प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री से तंबाकू उत्पादों पर टैक्स बढ़ाने की अपील की
इसके अलावा पारिवारिक कलह को बढ़ावा नहीं देने वाले विधायकों के टिकट भी काटे जा सकते हैं। कहा जा रहा है कि बीजेपी पहले चरण में तीन से चार दिन में उम्मीदवारों की पहली सूची का ऐलान कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक सोमवार को यूपी चुनाव समिति की बैठक हुई। बैठक में संभावित उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की गई।
बैठक में सूत्रों ने बताया कि यह फैसला किया गया कि पांच साल का सबसे खराब कार्यकाल वाले भाजपा विधायकों को टिकट नहीं दिया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक आपराधिक रिकॉर्ड वाले उम्मीदवारों को टिकट जारी नहीं किया जाएगा। बीजेपी सूत्रों ने भविष्यवाणी की है कि इस बार बड़ी संख्या में विधायकों के टिकट कैंसिल होंगे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :