यहाँ सैकड़ों की संख्या में मिले ब्रिटिश कालीन सिक्के, पुरातत्व विभाग करेगा जांच
अब प्रशासन पुरातत्व विभाग को इसकी सूचना दिए जाने की बात कह रहा है.
British period coins found :- हमीरपुर में आज नेशनल हाइवे के किनारे खुदाई के समय ब्रिटिश कालीन सिक्के मिले हैं, जिसको लेकर कुछ स्थानीय लोग फरार हो गए थे, लेकिन पुलिस ने खोज बीन कर के ज़्यादातर सिक्के बरामद कर लिए हैं, और फिलहाल खुदाई वाले इलाके में खुदाई रोक दी गई है, अब प्रशासन पुरातत्व विभाग को इसकी सूचना दिए जाने की बात कह रहा है.
ब्रिटिश कालीन सिक्के मिलने का यह मामला मौदह कोतवाली क्षेत्र में नारायच गाँव का है, यहाँ मज़ार पर हर साल मेला लगता है, और इस साल भी मेला लगने की तैयारी चल रही है, इसी दौरान मैदान की लेवलिंग की जा रही है, जिसके लिए मिटटी कहीं और से लाइ गई है, स्थानीय लोगों के अनुसार जो मिटटी लाइ गई है, उसी में कहीं से सिक्के आ गए हैं जो व्हाईट मेटल के हैं, मेला मैदान में मौजूद लोगों की नज़र जब इन सिक्कों पर पड़ी तो लोग इन्हें लेकर फरार हो गए.
British period coins found:-
नारायच गाँव में सिक्के मिलने की सूचना जैसे ही पुलिस और प्रशासन को मिली दोनों ही मौके पर पहुँच गए, और सिक्के लेकर फरार हुए लोगों की तलाश करते हुए पुलिस ने कई सिक्के बरामद कर लिए हैं, और अब प्रशासन पुरातत्व विभाग को इसकी सूचना दिए जाने की बात कह रहा है.
हमीरपुर ज़िले के मौदहा कसबे इलाके में सिक्के मिलने का यह कोई पहला मामला नहीं है, इस इलाके में पुरानी इमारतों की खुदाई में कई बार सिक्के मिल चुके हैं, लेकिन कुछ मामलों में ही पुलिस या प्रशासन को सूचना मिल पाती है कुछ मामले लोग धीरे से दबा लेते हैं, और आज अगर सार्वजानिक जगह पर सिक्के ना मिलते तो शायद यह भी पता ना चल पाता.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :