इन तीन राज्यों में नही होगा कोविड 19 वैक्सीन सर्टिफिकेट पर पीएम मोदी की तस्वीर
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही शनिवार से जिन राज्यों में मतदान हुआ वहां आचार संहिता लागू हो गई।
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही शनिवार से जिन राज्यों में मतदान हुआ वहां आचार संहिता लागू हो गई। इन पांच राज्यों में आचार संहिता लागू होने के बाद कोविड-19 वैक्सीन के सर्टिफिकेट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो नहीं लगेगी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अब स्वास्थ्य मंत्रालय को-विन एप से फिल्टर लगाकर प्रधानमंत्री मोदी की फोटो हटाएगा।
पांच राज्यों में नहीं होगी फोटो
चुनाव आयोग ने शनिवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि उत्तराखंड, पंजाब, यूपी, मणिपुर और गोवा में 10 फरवरी से 7 मार्च तक चुनाव होंगे। ये चुनाव सात चरणों में होंगे।
इसे भी पढ़ें – क्या आप जानते हैं लाल मूली का सेवन करने से होने वाले ये अद्भुत फायदे
इस चुनाव की घोषणा होते ही इन पांच राज्यों में आचार संहिता लागू हो गई है। ऐसे में अब कोविड-19 वैक्सीन के सर्टिफिकेट से पीएम मोदी की फोटो हटाई जाएगी। ऐसा इसलिए है क्योंकि चुनाव की घोषणा होते ही सरकार, उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों के लिए आचार संहिता लागू हो गई है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :