आचार सहिंता के उल्लंघन में पूर्व सपा विधायक आर एस कुशवाहा पर मुकदमा दर्ज

आचार सहिंता के उल्लंघन में पूर्व सपा विधायक आर एस कुशवाहा पर मुकदमा दर्ज

लखीमपुर। चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पांचों राज्यों में होने वाले चुनाव को देखते हुए आचार संहिता लागू करने का आदेश जारी किया था। जिसके बाद यूपी में भी इसका बड़ा असर देखने को मिला और शाम ढलते ढलते सभी दलों के पोस्टर बैनर उतरने चालू हो गए थे। वही चुनाव आयोग ने 15 जनवरी तक रैली और जनसभा सहित नुक्कड़ सभाओं पर भी पाबंदी लगाई थी।

लेकिन आज लखीमपुर खीरी जिले में समाजवादी पार्टी ने महात्मा बुद्ध लोक कल्याण महाविद्यालय में एक जनसभा का आयोजन किया। इस जनसभा में समाजवादी पार्टी के कई बड़े नेताओं सहित पूर्व विधायक और भारी तादाद में सपा कार्यकर्ता भी पहुंचे थे।

जिसकी जानकारी लगते ही जिला प्रशासन ने जनसभा स्थल पर पहुंचकर जनसभा स्थगित कराया तो वही जनसभा आयोजित करने वाले लोगों सहित पूर्व सपा विधायक आर एस कुशवाहा पर आचार संहिता के उल्लंघन में 269,270,188 के तहत मामला दर्ज किया है।

रिपोर्टर – मोहम्मद लईक

Related Articles

Back to top button