फिरोजाबाद: छापामार कार्रवाई में पकड़े गए दर्जनों घरेलू सिलेंडर

फिरोजाबाद। फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद में एसडीएम ने घरेलू गैस सिलेंडर से मिठाई और होटल पर भोजन तैयार करने की सूचना पर छापामार कार्रवाई की।

फिरोजाबाद। फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद में एसडीएम ने घरेलू गैस सिलेंडर से मिठाई और होटल पर भोजन तैयार करने की सूचना पर छापामार कार्रवाई की। यहां पर पुलिस ने दर्जनभर घरेलू गैस सिलेंडर बरामद किए हैं। रविवार को एसडीएम शिकोहाबाद शिवध्यान पांडे के नेतृत्व में टीम ने शिकोहाबाद में संचालित नारायण होटल और दुबे स्वीट्स कॉर्नर पर छापामार कार्रवाई की।

इसे भी पढे़ – फिरोजाबाद में ओलावृष्टि से नष्ट हुई फसल को लेकर किसानों ने लगाया जाम, जमकर हंगामा

टीम ने नारायण होटल और मिठाई की दुकान पर तलाशी ली तो यहां पर काफी मात्रा में घरेलू गैस सिलेंडर बरामद हुए हैं। एसडीएम ने बताया कि व्यवसाय कार्यों के लिए कमर्शियल सिलेंडर प्रयोग में लाए जाने चाहिए लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा है। सूचना के आधार पर जब छापामार कार्रवाई की गई तो होटल और मिठाई की दुकान से घरेलू गैस सिलेंडर बरामद हुए।

इससे प्रतीत होता है कि यहां पर घरेलू गैस सिलेंडर का दुरुपयोग कर उन्हें कमर्शियल के रूप में प्रयोग किया जा रहा था। एसडीएम ने बताया कि डॉमेस्टिक सिलेंडर को कमर्शियल में प्रयोग करना गलत है।

घरेलू गैस सिलेंडर कम कीमत पर मिलते हैं जबकि कमर्शियल सिलेंडर अधिक कीमत पर मिलते हैं। उन्होंने बताया कि मौके से दर्जनभर सिलेंडर बरामद हुए हैं।  साथ ही होटल संचालक और दुकानदार के विरुद्ध विधिक कार्रवाई भी कराई जा रही है।

रिपोर्टर – ब्रजेश राठौर

Related Articles

Back to top button