यूपी चुनाव 2022: ये किसने कराई योगी जी की वापसी की टिकट

उत्तर प्रदेश में 2022 विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। चुनाव  के तारीखों का ऐलान हो चुका है। इस बीच समाजवादी पार्टी  के एक नेता

उत्तर प्रदेश में 2022 विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। चुनाव  के तारीखों का ऐलान हो चुका है। इस बीच समाजवादी पार्टी  के एक नेता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए 11 मार्च के दिन की गोरखपुर वापसी के लिए टिकट भी बुक कर दी है। सपा नेता आईपी सिंह ने अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा है कि, ’10 मार्च जनता का दिन होगा, 10 मार्च प्रदेश में सच्चाई का सूरज निकलेगा और सपा प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।

इसे भी पढ़ें – टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन के चलते ‘ICC प्लेयर ऑफ द मंथ’ अवॉर्ड ​के लिए नामित हुए ये भारतीय खिलाड़ी

इसलिए मैंने जी के लिए लखनऊ से गोरखपुर का 11 मार्च का रिटर्न टिकट बुक कर दिया है। यह टिकट सम्भाल कर रखिए, क्यूँ कि BJP भी नहीं पूछेगी आपको हार के बाद।’  बात करें उत्तर प्रदेश की तो 7 चरणों मे चुनाव होना है। 10 मार्च को काउंडडाउन शुरु हो जाएगा, की कौन बनेगा मुख्यमंत्री। भारतीय जनता पार्टी जीतेगी या समाजवादी पार्टी। अब चुनावों के तारीखों के ऐलान के बाद सारी पार्टियां जीत पाने का दम भर रही है लेकिन आईपी सिंह ने तो दस के बाद 11 मार्च को ही सीएम योगी के विदाई के लिए टिकट बुक कर दी है।

देखना यह भी रहेगा कि अब तक जो सत्ताधारी दल धड़ाधड़ शिलान्यास दर शिलान्यास कर रहा था क्या इलेक्शन कमीशन के इन दिशानिर्देशों के बाद कोई फर्क आता है। या फिर रैलियां भी ऐसे ही चलती रहेगी ये चुनाव आयोग देखेगा।

आईपी सिंह के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है और जहां कई भाजपा कार्यकर्ता और वरिष्ठ नेता समाजवादी प्रवक्ता आईपी सिंह के ऊपर निशाना साध रहे हैं तो वहीं समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता भी आईपी सिंह का साथ देते हुए जमकर भाजपा कार्यकर्ताओं पर सोशल मीडिया के माध्यम से राजनीतिक हमला बोल रहे हैं।

Related Articles

Back to top button