बड़ी खबर! पांच राज्याें में होने वाले चुनाव तारिखों का ऐलान…देखें यहां
राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर के लिए विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा दोपहर 3.30 बजे से शुरु। पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा. मतदान कार्यक्रम के अलावा, भारत भर में कोरोना और ओमाइक्रोन की बढ़ती संख्या की पृष्ठभूमि के खिलाफ कोविड -19 प्रोटोकॉल की भी घोषणा की जाएगी।
Latest ————
- पांचो राज्यों मे 7 चरणों में चुनाव
- चुनाव आयोग ने पदयात्रा, रोड शो पर लगाई पाबंदी। साइकिल रैली, बाइक रैली पर भी पाबंदी लगाई गई। नुक्कड़ सभाओं पर भी रोक लगाई गई। जीत के बाद जश्न की इजाजत नहीं। रात 8 बजे के बाद चुनाव प्रचार पर रोक
- सभी पार्टियां सिर्फ वर्चुअल रैली करेंगे, 15 जनवरी को हालात पर रिव्यू करेंगे। डिजिटल और वर्चुअल माध्यम से चुनाव प्रचार
जीत के बाद जश्न की इजाजत नहीं। - पोलिंग टाइम एक घंटा बढ़ाया गया 15 जनवरी तक सभी तरह के रोड शो और चुनावी सभा पर रोक
- गोवा में 95 फीसदी आबादी को वैक्सीनेशन हो चुका है. उत्तराखंड में 90 फीसदी लोगों को पहली वैक्सीन लग चुकी है.
- दिल्ली में मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि मतदान केंद्रों की संख्या 2,15,368 है, 2017 के विधानसभा चुनावों से मतदान केंद्रों की संख्या 16% बढ़ाई गई है
- सीईसी चंद्रा-पारदर्शिता के लिए हमने केंद्रीय 900 ऑबसर्वर नियुक्त किए हैं। कोरोना पॉजीटिव लोग भी कर सकेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग
- उम्मीदवारों को नामांकन ऑनलाइन दाखिल करने की वैकल्पिक सुविधा मिलेगी। आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारों को अखबारों, टीवी चैनलों पर प्रचार अभियान की अवधि के दौरान तीन बार अपने खिलाफ लंबित मुकदमों की जानकारी देनी होगी।
- कोरोना पॉजीटिव लोग भी कर सकेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग
- राजनीतिक दलों को भी यह बताना होगा कि ऐसी पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवार को उन्होंने क्यों चुना है। ऐसे उम्मीदवारों की जानकारी know your candidate एप पर भी उपलब्ध होगी।
- चुनाव आयुक्त ने कहा कि पार्टियों को अपने होमपेज पर आपराधिक आरोप वाले उम्मीदवारों की जानकारी देनी होगी।
- हर बूथ पर 1250 मतदाता डाल सकेंगे वोट।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :