आशिकी ब्रांड पान मसाला के मालिक के घर जीएसटी रेड

आशिकी ब्रांड के नाम से खैनी और पान मसाला बनाने वाली कंपनी के मालिक के घर समेत कई ठिकानों में जीएसटी की सेंट्रल टीम ने रेड मारा है।

आशिकी ब्रांड के नाम से खैनी और पान मसाला बनाने वाली कंपनी के मालिक के घर समेत कई ठिकानों में जीएसटी की सेंट्रल टीम ने रेड मारा है। ये रेड उत्तर प्रदेश के पांडेयपुर की प्रेमचंद नगर कॉलोनी में निवास स्थान से शुरू हुई। नई दिल्ली स्थित सीजीएसटी के महानिदेशक जांच कार्यालय के 35 अधिकारी व कर्मचारियों की टीम ने कार्रवाई की। जांच में यह तथ्य सामने आया है कि कारोबारी ने करोड़ों रुपये का स्टॉक कहीं प्रदर्शित नहीं किया है और जीएसटी की चोरी की है।

इसे भी पढें – लूडो खेलते हुए पाकिस्तानी युवक से हुई दोस्ती, 2 साल के बच्चे को छोड़ पाकिस्तान जाने निकली विवाहिता

इन शहरों में गुटखो की सप्लाई

जानकारी के मुताबिक आशिकी ब्रांड के नाम से खैनी और पान मसाला बनाने वाले कारोबारी देश के एक प्रतिष्ठित निजी स्कूल चेन का संचालक भी है। कारोबारी की फर्म की खैनी और पान मसाला जौनपुर, लखनऊ, प्रतापगढ़ समेत आसपास के अन्य इलाकों में सप्लाई होता है। उसकी गोइठहां, नक्खीघाट, सोयेपुर में फैक्ट्रियां और गोदाम हैं।

क्या है पूरा मामला

दबिश के बाद अधिकारी पिछले वर्षों के जीएसटी रिटर्न के दस्तावेजों का स्टॉक के कागजातों से मिलान करा रहे है। साथ ही आयकर रिटर्न में दर्शाए गए आंकड़ों और बिल-बाउचर की भी जांच की जा रही है। कारोबारी ने रीयल एस्टेट में भी करोड़ों रुपये निवेश किए हैं। इस कारोबारी के यहां साल 2004-05 में आयकर विभाग ने भी छापेमारी की थी। सेल्स टैक्स और सर्विस टैक्स विभाग की भी छापेमारी हो चुकी है। अफसरों ने छापेमारी के दौरान कारखाने में मौजूद सभी कर्मचारियों को परिसर न छोड़ने को कहा और उनके मोबाइल फोन जब्त कर लिए।

Related Articles

Back to top button