17 हजार भर्ती का ऐलान कर सरकार जले पर नमक छिड़क रही, अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, कहा हो 97 हज़ार भर्ती
चुनावी मौसम में दावे और आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। अभी हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 17 हजार प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती का ऐलान किया।
चुनावी मौसम में दावे और आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। अभी हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 17 हजार प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती का ऐलान किया। लेकिन इसको लेकर अभ्यर्थियों में आक्रोश है। उनका कहना है कि यह जिस भर्ती की बात सीएम कर रहे हैं उसका आंकड़ा ऊंट के मुंह में जीरा के समान है।
अभ्यर्थियों ने आजमगढ़ के कुंवर सिंह उद्यान से बैनर पोस्टर व पैंपलेट लेकर प्रदर्शन किया और योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। शहीद द्वार से कलेक्ट्रेट तक प्रदर्शन किया और अपनी मांगों का ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। अभ्यर्थियों का आरोप है कि प्रतिवर्ष 10 से 15 हजार प्राथमिक शिक्षकों की सेवानिवृत्ति हो रही है, इसके अलावा पिछले 68 हजार की भर्ती के 22 हजार पद खाली हुए हैं। 3 साल से कोई भर्ती नहीं हुई है। इस प्रकार करीब 97 हजार युवा जो कि पात्र हैं उनको प्राथमिक शिक्षक के रूप में तैनात किया जाए। उनका कहना है कि पूर्व की सरकार में नियोजित किए गए शिक्षामित्रों को हटा दिया गया। वह भी पद खाली है। इस प्रकार नौकरी देने के नाम पर योगी सरकार छलावा कर रही है और तमाम बातें कर और योग्यता की कमी का बहाना कर भर्तियों की राह में रोड़ा बनी हुई है। कहा कि प्राथमिक विद्यालयों में 97 हजार शिक्षकों की भर्ती करने की मांग को लेकर सभी जनपदों में यह धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।
बाइट प्रदर्शनकारी अभ्यर्थी
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :