20 लाख मुसलमानों के नरसंहार की धमकी के बाद मुस्लिम धर्म संसद के फैसले पर इस्लामिया ग्राउंड बरेली में जमा होंगे मुसलमान

बरेली। आई एम सी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान ने प्रेस वार्ता में कहा हरिद्वार धर्म संसद में मुसलमानों के नरसंहार के बाद मुस्लिम धर्म संसद के फैसले पर कल बाद नमाज़ ए  जुमा इस्लामिया ग्राउंड मे शान्ति के साथ कार्यक्रम होगा।  उन्होंने कहा आज देर रात तक हरिद्वार में मुसलमानों के नरसंहार की धमकी देने वाले सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिये जाते हैं तो हम मुस्लिम धर्म संसद के फैसले पर विचार करने को तैयार हैं। साथ ही उन्होंने कहा हमे लगता नही के उनको गिरफ्तार किया जाएगा क्यू के आरोपियों को सत्ता का संरक्षण प्राप्त है।

इसे भी पढ़ें – रिलायंस रिटेल ने डंज़ो में किया 20 करोड़ डॉलर का निवेश

मौलाना ने कहा हम अमन शांति में यकीन रखने वाले लोग हैं हम खुद को पेश कर रहे हैं अगर उन आतंकवादियो की प्यास हमारे खून से बुझती है तो हम देश में अमन भाई चारे के लिए यह कुर्बानी देने को तैयार हैं।

मौलाना ने कहा के अफवाहें उड़ाई जा रही हैं के कार्यक्रम स्थगित हो गया यह बेबुनियाद अफवाहें है कोरोना को ध्यान रखते हुए सभी लोग सोशल डिस्टिसिंग का पालन करे पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग करे किसी भी तरह के नारे न लगाए खामोशी से दुरुद पड़ते हुए आए। प्रेस वार्ता में मौजूद रहे डॉक्टर नफीस खान, नदीम खान,मुनीर इदरीसी,फरहत खान अफजाल बेग,रुकसार रजा, मुनीर इदरीसी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button