धर्म संसद के विरोध में डीएम को सौंपा ज्ञापन, रोक लगाने की हुई मांग

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सलमान इम्तियाज़ ने धर्म संसद का विरोध किया है और 22-23 जनवरी को अलीगढ़ में होने जा रही धर्म संसद को लेकर राष्ट्रपति को एक संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा है।

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सलमान इम्तियाज़ ने धर्म संसद का विरोध किया है और 22-23 जनवरी को अलीगढ़ में होने जा रही धर्म संसद को लेकर राष्ट्रपति को एक संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा है।

इसे भी पढ़ें  – कोरोना के बढ़ते मामलों को देख लखनऊ जिलाधिकारी ने दिए आदेश

दरअसल आगामी 22 और 23 जनवरी को अलीगढ़ में धर्म संसद होने जा रही है इसको लेकर एएमयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सलमान इम्तियाज ने इसका विरोध जताया है ।

इस पर रोक लगाने के साथ कार्यक्रम की अनुमति न देने के लिए गवर्नर व राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा है। उन्होंने कहा कि इसको धर्म संसद बिल्कुल नहीं मानते हैं। क्यूंकि ये किसी ख़ास मज़हब का सहारा लेकर उसको बदनाम करता है।

हम इसको आतंकी संसद कहते हैं। क्यूंकि ये आतंक फैलाने का काम कर रहा है न कि किसी धर्म को फैलाने की बात कर रहा है। इस लिहाज़ से हम इसका पूरी तरह से बहिष्कार करते हैं इसके साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन से और ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रपति से मांग की है कि इन लोगों की पहचान की जाए। जो लोग आतंकी संसद कर रहे हैं और आतंक को फैला रहे हैं।

Related Articles

Back to top button