फिरोजाबाद। लोक कल्याण के लिए मंगलामुखी ने की भगवान की पूजा अर्चना, गाजे बाजे से निकली गई शोभायात्रा
फिरोजाबाद। नगर के एच के एच गेस्ट हाउस में मंगलामुखी (किन्नर) समुदाय का मंडलीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मंडल के सभी मंगलामुखी शामिल हुए हैं। इस अवसर पर किन्नर समुदाय के लोगों ने भविष्य के लिए कार्ययोजनाओं पर विचार मंथन किया गया। गुरुवार को मंगलामुखी समुदाय के लोगों ने एक चाक पूजा के लिए यात्रा निकाली।
इस अवसर पर किन्नर समुदाय के लोगों ने सजधजकर कर शोभायात्रा में शामिल हुए। किन्नर समुदाय के लोग सिर पर चाक रखकर आगे आगे चल रहे थे। उसके पीछे दो डोले में सवार किन्नर समुदाय के गुरु मां चल रही थी। बैंड बाजों से धार्मिक गाने बज रहे थे।
इसे भी पढ़ें – महाराजगंज विधायक मंगल कन्नौजिया ने पंजाब सरकार कि किए निन्दा
शोभायात्रा गेस्ट हाउस से शुरू होकर अझीरों वाला रोड, कटरा मीरा, पंजाबी कॉलोनी, एटा रोड़ होते हुए चौमुखी महादेव मंदिर पहुँचा जहां पर किन्नर समुदाय के लोगों ने भगवान की पूजा अर्चना की। इस अवसर पर मंगलामुखी ने कहा उनका उद्देश्य देश खुशहाल हो। देश में फैली कोरोना महामारी से देश को मुक्ति मिले। देश फिर से खुशहाली के मार्ग पर लौटे।
वह भगवान से प्राथना करेगें कि हमारे देश के सभी लोग सुरक्षित रहें। किसी को कोई परेशानी न हो। इस दौरान रेखा गुरु, ऊषा गुरु, सुनीता नायक, पूजा नायक, सोनम नायक, मुस्कान नायक, बॉबी नायक, सिम्मी नायक, कल्लो नायक, हसीना नायक, सपना नायक आदि के साथ सैकड़ो की संख्या में मंगलामुखी मौजूद।
रिपोर्टर – ब्रजेश राठौर
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :