अलीगढ़ में मिले दो ओमिक्रोन पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग ने की पुष्टि

अलीगढ़। कोरोना के दूसरे वेरिएंट ओमिक्रोन ने अलीगढ़ में दस्तक दे दी है महानगर के रहने वाले 2 युवक़ों में ओमिक्रोन के लक्षण पाए गए हैं जिसकी स्वास्थ विभाग द्वारा पुष्टि की गई है।

अलीगढ़। कोरोना के दूसरे वेरिएंट ओमिक्रोन ने अलीगढ़ में दस्तक दे दी है महानगर के रहने वाले 2 युवक़ों में ओमिक्रोन के लक्षण पाए गए हैं जिसकी स्वास्थ विभाग द्वारा पुष्टि की गई है।  जानकारी के मुताबिक जिला प्रसाशन के आदेशानुसार स्वास्थ विभाग द्वारा बाहरी क्षेत्रों से आने वाले यात्रियों की सेम्पलिंग की जा रही। उसी क्रम में सेम्पलिंग के दौरान बाहरी देशों से आये 2 युवक़ों में ओमिक्रोन कि रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।

इसे भी पढ़ें – फिरोजाबाद उद्योग व्यापार मंडल ने किया पुतला दहन

पॉजिटिव आये युवक़ों में से एक युवक नाइजीरिया से व दूसरा युवक दुबई यात्रा से आया था। जानकारी देते हुए स्वास्थ विभाग के अधिकारी राहुल कुलश्रेष्ठ ने बताया कि ये युवक बाहरी देशों यात्रा कर के आये थे जिनमें एक युवक स्वर्ण जयंती नगर व दूसरा सर सैयद नगर के रहने वाले हैं उन्होंने कहा कि इसमें एक युवक का फॉलो अप किया गया था हालांकि जिसमे उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आयी है और दूसरे पॉजिटिव युवक का फॉलो अप आज कराया जाएगा।

इसके साथ ही कोविड की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि बीते दिन जनपद में 36 वर्ड पॉजिटिव की पुष्टि हुई है उससे पहले 8 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। फिलहाल कोविड पॉजिटिव हुए लोगो को स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सीन व अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने मास्क लगाने व 2 गज की दूरी बनाए रखने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button