IND vs SA: दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर कप्तान केएल राहुल ने लिया पहले बल्लेबाजी करने का फैसला
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच जोहानिसबर्ग के द वांडरर्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने टॉस जीता और विराट कोहली की अनुपस्थिति में कप्तानी कर रहे केएल राहुल ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया।
राहुल और मयंक ने पारी का आगाज किया है। दोनों चाहेंगे कि पहले विकेट के लिए ज्यादा से ज्यादा रन जोड़ पाएं।विराट कोहली की बैक में दिक्कत है, जिसके चलते वह इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। विराट की जगह प्लेइंग इलेवन में हनुमा विहारी को जगह मिली है। इसके अलावा टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं है।
वहीं दक्षिण अफ्रीकी टीम में दो बदलाव देखने को मिले हैं। क्विंटन डिकॉक ने सेंचुरियन टेस्ट के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। उनकी जगह टीम में काइल वेरेने को शामिल किया गया है, जबकि मुल्डर की जगह डुआने ओलाइवर खेल रहे हैं।
इस मैदान पर टीम इंडिया ने अभी तक कोई भी टेस्ट मैच नहीं गंवाया है। सेंचुरियन में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली थी।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :