होटल कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

बरेली के थाना इज्जत नगर क्षेत्र के कर्मचारी नगर निवासी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। होटल मालिक ने बताया सीढ़ियों से गिरने से कर्मचारी की मौत हुई है परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप।

बरेली के थाना इज्जत नगर क्षेत्र के कर्मचारी नगर निवासी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। होटल मालिक ने बताया सीढ़ियों से गिरने से कर्मचारी की मौत हुई है परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप। परिवार वालों का आरोप है कि किसी ने लोहे की रॉड से हमला किया है इस कारण उसकी मौत हुई ।

थाना इज़्ज़त नगर क्षेत्र के कर्मचारी नगर निवासी शिवम सिंह चौहान पुराने रोडवेज के पास होटल कोणार्क में रिशेप्सन पर काम करता था और इलेक्ट्रिशन भी था चार साल से होटल कोणार्क में काम करता था होटल के मालिक ने घर पर फोन कर के बताया शिवम सिंह चौहान सीढ़ियों से गिर गया है बेहोश हो गया है अस्पताल लेकर जा रहे है।

परिवार वाले जिला अस्पताल पहुचे तब तक शिवम की मौत हो चुकी थी। परिवार वालों का आरोप है किसी ने शिवम् पर रॉड से हमला किया है सिर से काफी खून निकल रहा था इसलिए परिजनों का मानना है कि शिवम् की हत्या की गई है।

वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण पता लग सकेगा । फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है।

रिपोर्टर – फजल उर रहमान

Related Articles

Back to top button