यूपी चुनाव 2022: इस नेता के विरोध में उतरी बरेली की जनता

बरेली। उत्तर प्रदेश में 2022 के चुनाव की सरगर्मियां तेज हो चली है। जगह जगह चुनाव की चर्चाएं चुनावी जनसभाएं और नेताओं के वादे और दावे देखने को मिल रहे हैं।

बरेली। उत्तर प्रदेश में 2022 के चुनाव की सरगर्मियां तेज हो चली है। जगह जगह चुनाव की चर्चाएं चुनावी जनसभाएं और नेताओं के वादे और दावे देखने को मिल रहे हैं। वही 120 विधानसभा भोजीपुरा में लोगों का पूर्व मंत्री और  2022 के 120 विधानसभा से सपा संभावित प्रत्याशी शहजिल इस्लाम को लेकर कई गांव में मुस्लिम मतदाता लामबंद हुए हैं और नुक्कड़ जनसभाएं करके यह संदेश दे रहे हैं कि यदि शहजिल इस्लाम को समाजवादी पार्टी ने प्रत्याशी चुना तो वह वोट नहीं देंगे।

तस्वीरों में दिख रहा यह बैनर शहजिल भगाओ भोजीपुरा बचाओ और होती नुक्कड़ जनसभाऐं इस बात का इशारा कर रही है कि भोजीपुरा क्षेत्र में काफी तादात में मतदाता भोजीपुरा विधानसभा से संभावित प्रत्याशी शहजिल इस्लाम के खिलाफ लामबंद हो रहे हैं। लोगों ने शहजिल इस्लाम पर कई आरोप लगाए हैं, पूर्व ग्राम प्रधान भूड़ा अली असगर का कहना है कि शहजिल इस्लाम ने क्षेत्र में जात बिरादरी और धर्म की राजनीति की।

उनका कहना है कि 2012 में शहजिल इस्लाम को इसलिए बसपा ने टिकट नहीं दिया कि इनके ऊपर वक्फ की जमीन को लेकर भ्रष्टाचार के इल्जामत थे। जिसके चलते शहज़िल इस्लाम ने इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल से विधानसभा चुनाव लड़ा। अली असगर का कहना है कि 2017 में जात बिरादरी और धर्म की राजनीति करने का जनता ने जवाब देते हुए शहजिल इस्लाम को वोट नहीं दिया और शहजिल इस्लाम को हार का सामना करना पड़ा।

अली असगर का कहना है कि अब 2022 के विधानसभा चुनाव सिर पर है और अगर समाजवादी पार्टी शहजिल इस्लाम को भोजीपुरा विधानसभा प्रत्याशी चुनती है तो भारी तादाद में जनता शहजिल इस्लाम को वोट नहीं देगी, जो 2017 में दोहराया गया था ऐसा ही 2022 में होगा। अली असगर ने दावा किया कि भोजीपुरा विधानसभा के 90,000 मुस्लिम वोटरों ने मन बना लिया है कि शहजिल इस्लाम मुक्त भोजीपुरा करना है।, इसी को लेकर आज आसपुर गोटिया, पिपलिया रामदयाल, भीकमपुर माफ़ी, अली नगर, तुलसीपुर, भोजीपुरा, रम्पुरा माफ़ी, मोलागढ़, बैकुण्डपुर, अभयपुर गांव में नुक्कड़ सभा करके शहजिल इस्लाम के खिलाफ मुस्लिम मतदाताओं से वोट ना देने की अपील की। फिलहाल भोजीपुरा में शहजिल इस्लाम के खिलाफ माहौल बनाने के लिए नुक्कड़ सभा की जा रही है,अब देखना यह होगा कि सपा शहजिल इस्लाम को भोजीपुरा का प्रत्याशी बनती है या नहीं और यदि प्रत्याशी चुना जाता है तो आगे परिणाम क्या होंगे

Related Articles

Back to top button