अयोध्या-रायबरेली राजमार्ग पर चल रहे निर्माण कार्य मे उत्पन्न हुई बाधा

सुल्तानपुर। जहाँ आज अयोध्या-रायबरेली राजमार्ग पर चल रहा निर्माण कार्य मे बाधा उत्पन्न हो गई जब पीड़ित के घर बुलडोजर लेकर पहुंचा प्रशासन तो पीड़ित ने कहा कि अगर मेरा मकान तोड़ा गया तो मैं अभी कर लूंगा

सुल्तानपुर जहाँ आज अयोध्या-रायबरेली राजमार्ग पर चल रहा निर्माण कार्य मे बाधा उत्पन्न हो गई जब पीड़ित के घर बुलडोजर लेकर पहुंचा प्रशासन तो पीड़ित ने कहा कि अगर मेरा मकान तोड़ा गया तो मैं अभी कर लूंगा आत्महत्या, क्योंकि नहीं मिला है। अभी तक मुझें मुआवजा तो वही दूसरी तरफ मकान तोड़ने के दौरान भी हुई प्रशासन से बड़ी चूक,मकान में मौजूद थी महिला और बच्चा,इसके बाद भी गिराया जा रहा था। मकान की अचानक पड़ी पुलिस की निगाह तो सभी कोघर से बाहर निकाल कर बचाया गया।

बताते चलें कि सुलतानपुर में अयोध्या-रायबरेली निर्माणाधीन राजमार्ग पर पीड़ित को मुआवजा दिए बगैर ही प्रशासन बुलडोजर लेकर पहुंच गया। पीड़ित ने जब आत्महत्या की धमकी दिया तो प्रशासन झुका है़ और पांच दिनों की मोहलत दी।हलियापुर सुल्तानपुर निर्माणाधीन मामला हलियापुर कस्बे का है़। मेन रोड के दोनों तरफ स्थित मकान जो फोरलेन में जा रहे हैं उस पर आज प्रशासन का बुलडोजर चल रहा था। इस बीच कस्बा निवासी व्यापारी राधेश्याम गुप्ता ने आपत्ति किया कि मुझे मुआवजा नहीं मिला है इसलिए मकान नहीं तोड़ने देंगे।

इसे भी पढ़ें –देखिए आखिर कैसा रहेगा आज आपका दिन, जरुर देखें अपना राशिफल

तो वहीं इस संबंध में राधेश्याम पुत्र राम शंकर ने हाईकोर्ट में मुआवजे को लेकर केस भी कर रखा है। बावजूद इसके प्रशासन आज पोकलैंड जेसीबी मशीन लेकर हलियापुर कस्बे में पहुंच गया। जिससे व्यापारियों के जबरदस्त विरोध का सामना भी करना पड़ा। राधेश्याम का आरोप है कि इतने बड़े मकान का प्रशासन मात्र चार लाख मुआवजा देने की बात कर रहा है। वह भी अभी खाते में पैसा नहीं आया है। आज जब एसडीएम संजीव यादव, सीओ बल्दीराय राजा राम चौधरी व हलियापुर एसओ केपी वर्मा पुलिस फोर्स के साथ जब राधेश्याम गुप्ता के मकान के पास पहुंचे तो राधेश्याम का परिवार विरोध पर उतर आया।

साथ ही साथ राधेश्याम ने कहा मेरा मकान तोड़ा गया तो मैं अभी आत्महत्या कर लूंगा। जब तक मुआवजा नहीं मिलेगा मकान नहीं तोड़ने दूंगा। यही नहीं घर में महिलाएं व बच्चे अपनी जान देने पर उतर आए। जिससे प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। क्षेत्र के संभ्रांत लोगों द्वारा एसडीएम से बात की गई तब 5 दिन की मोहलत राधेश्याम को दिया गया है।

तो वहीं हलियापुर में ही मकान तोड़ने में एक बड़ी चूक का मामला सामनें आया। प्रशासनिक टीम द्वारा हलियापुर निवासी दीपक कुमार सिंह ,भरत कुमार सिंह पुत्र स्व:विनय सिंह का शिव मंदिर के बगल मकान गिराया जा रहा था। मकान के अंदर डाली सिंह पत्नी भारत कुमार व उनका छोटा पुत्र मयंक घर के अंदर ही था। टीम द्वारा अंदर जाकर चेक नहीं किया गया और मकान छत सहित गिराया जाने लगा। पीछे की पूरी बिल्डिंग हिल गई, उसी समय एसओ हलियापुर की निगाह पड़ गई कि घर में दूसरी मंजिल पर कोई है। आनन-फानन में जेसीबी रुकवाकर उन लोगों को घर से निकलवाया गया। और एक बड़ा हादसा होते-होते बचा गया।

रिपोर्टर – संतोष पांडेय

Related Articles

Back to top button