कोरोना के बढ़ते मामलो ने जश्न में लागाई बंदिशें
लखनऊ। 31 दिसंबर की रात ताजनगरी जश्न में डूबेगी तो लेकिन जश्न फीकी और बंदिशों के बीच होगीं। नाइट कर्फ्यू की गाइडलाइन लागू होने के बाद शहर के तमाम रूफ टॉप, होटलों व रेस्टोरेंटों ने नए पैकेज जारी कर दिए हैं।
लखनऊ। 31 दिसंबर की रात ताजनगरी जश्न में डूबेगी तो लेकिन जश्न फीकी और बंदिशों के बीच होगीं। नाइट कर्फ्यू की गाइडलाइन लागू होने के बाद शहर के तमाम रूफ टॉप, होटलों व रेस्टोरेंटों ने नए पैकेज जारी कर दिए हैं। बल्क ‘ग्रुप’ एंट्री कैंसिल हो रही हैं। फैमिली और कपल पैकेज जारी किए जा रहे हैं। ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों ही तरह से बुकिंग की जा रही हैं।
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए हाल में ही उत्तर प्रदेश सरकार ने नाइट कर्फ्यू का आदेश जारी किया है। नियमानुसार रात 11 बजे से सुबह के पांच बजे तक कोई सार्वजनिक आयोजन नहीं हो सकता है। होटलों ने नए साल के जश्न को लेकर अपनी तैयारी की रणनीति को बदला है।
रेस्टोरेंट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष तन्मय गुप्ता ने बताया कि कोविड गाइडलाइंस आने के बाद सभी कारोबारियों ने एकजुट होकर इस पर विचार किया है। नए साल के जश्न पर लोगों की संख्या सीमित रखने के लिए माथापच्ची की जा रही है। कई बल्क एंट्री रद्द कर दी गई हैं। काफी संख्या में फैमिली व कपल एंट्री की बुकिंग जारी है। होटल, रेस्टोरेंट अपनी वेबसाइट व बुकिंग कराने के मोबाइल एप के जरिए लोगों की एंट्री दर्ज कर रहे हैं।
रात 11 बजे तक अनुमति
प्रदेश सरकार के निर्देश के अनुसार समारोहों के आयोजन को लेकर रात 11 बजे तक ही अनुमति है। सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित कराने के लिए प्रशासनिक अनुमति भी जरूरी है। रात 11 बजे के बाद अगर आयोजन होता है ,तो आयोजनकर्ता के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा सकती है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :