आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी और राज्य सभा सांसद संजय सिंह की प्रेस कांफ्रेंस
लखनऊ। पूरे उत्तर प्रदेश में लखनऊ, अयोध्या, गोंडा सहित तमाम् क्षेत्रो में आप ने तमाम तिरंगा यात्रा निकाली गई। केजरीवाल जी ने अयोध्या में राम लला के दर्शन किये और पार्टी के लोगो से बात की।
लखनऊ। पूरे उत्तर प्रदेश में लखनऊ, अयोध्या, गोंडा सहित तमाम् क्षेत्रो में आप ने तमाम तिरंगा यात्रा निकाली गई। केजरीवाल जी ने अयोध्या में राम लला के दर्शन किये और पार्टी के लोगो से बात की। 2 जनवरी को लखनऊ में स्मृति उपवन में रैली हो रही। जिसको प्रशासन ने अनुमति दे दी है। लोगो से अपील है वो इस रैली में पहुचे और इस महारैली में केजरीवाल जी को सुने। प्रदेश के तमाम मूद्दो पर वो बात करने वाले है।
कई योजनकाओ को लेकर केजरीवाल इस रैली में घोषणा करने वाले है। आप का जनाधार को लेकर मुझसे पूछा जाता है कितनी सीट आएंगी हम लोग अप्रत्यशित परिणाम लेकर आएंगे। नम्बर एक कि पार्टी हम चण्डीगर में बनेंगे। किसी को ये विश्वाश नही था। दिल्ली मॉडल पर केजरीवाल के मोहर लग रही है। निकाय में हम अपर्यशीत चौकाने वाले परिणाम लेकर आये। पंजाब में और गोवा में भी ऐसे अपर्यशीत परिणाम मिलेंगे। यूपी की जनता हमसे जुड़ रही है।
हम लोग लखनऊ में रैली में मजबूत भागीदारी करेंगे। 11 बजे ये रैली होगी समय से केजरीवाल जी असयेंगे और संबोधित करेंगे। चुनाव को लेकर हमने 10 यूपी प्रभारी बनायेंगे। जिसमे दिल्ली के कई विधायक शामिल है। प्रदेश के सह प्रभारी भी इसमे शामिल है जिन्हें चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पिछले दिनों मैं अयोध्या गया उनसे मिला ज्जिनकी जमीन ट्रस्ट के नाम पर बेची गई। योगी जी जांच के नाम पर रश्म अदायगी मत करे। न्याय करे।
जो लोग इसमे शामिल है विधायक वहां के मेयर उनके खिलाफ सीएम कार्यवाही करे उनके जमीनों पर बुलडोजर चलवाये। जो कोविड को लेकर हमारे स्वास्थ्य अधिकारिययो की राय हो उसके मुताबिक चुनाव हो। लेकिन ऐसा माहौल बनाया जा रहा है जैसे मोदी और योगी जी तय कर रहे है कि प्रदेश में चुनाव कब और कैसे हो।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :