शिवपाल सिंह यादव की पार्टी प्रसपा का नया चुनाव चिह्न ‘स्टूल’, चुनाव आयोग ने किया आवंटित
लखनऊ। केंद्रीय चुनाव आयोग ने शिवपाल सिंह यादव की पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी को नया चुनाव चिन्ह 'स्टूल' आवंटित किया है।
लखनऊ। केंद्रीय चुनाव आयोग ने शिवपाल सिंह यादव की पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी को नया चुनाव चिन्ह ‘स्टूल’ आवंटित किया है। चाबी हरियाणा में एक राजनैतिक पार्टी को पिछले दिनों आवंटित किया जा चुका है। अत: आयोग ने प्रसपा को स्टूल चुनाव चिह्न आवंटित किया है।
यूपी चुनाव 2022 के लिए सपा व प्रसपा का गठबंधन तय हो गया है। शिवपाल यादव ने कहा दिया है, कि अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने और भाजपा को सत्ता से बेदखल करने के लिए सपा से गठबंधन कर रहे हैं।
सपा और प्रसपा के साथ-साथ रहने को लेकर लंबे समय से संकेत मिल रहे थे। 16 दिसंबर को दोनों दलों ने गठबंधन की घोषणा की थी ।दरअसल, समाजवादी पार्टी यूपी चुनाव में छोटे दलों को साथ में लेकर चुनाव लड़ रही है। अब तक कई पार्टियों से गठबंधन हो चुका है,सामाजिक गठजोड़ को देखते हुए सपा मजबूत भी नजर आ रही है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :