Omicron: पहनिए मास्क, रहिए सतर्क…कभी भी आ सकती है तीसरी लहर

एक दिन में 6,358 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए जिसके बाद भारत में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या बढ़कर 3,47,99,691 हो गई।

ओमिक्रान की तीसरी लहर। एक माह पूर्व दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रान ने अब तक दुनिया के साठ से अधिक देशों को अपनी चपेट में ले लिया है। भारत में भी 20 से अधिक राज्यों में ओमिक्रान पांव पसार चुका है और वहां ओमिक्रान संक्रमण के तीन सौ से अधिक मामले सामने आ चुके हैं । साथ ही यह आशंका भी बराबर बनी हुई है कि आने वाले दिनों में यह संख्या तेजी से बढ़ सकती है क्योंकि वैज्ञानिकों ने पहले ही यह चेतावनी दे दी है कि ओमिक्रान वैरिएंट से संक्रमण की रफ्तार डेल्टा वैरिएंट की तुलना में दस गुना भी हो सकती है।

भारत की कुल 21 राज्यों में पहुचा कोरोना

पिछले 24 घंटे में देश में 6,358 लोग कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत ने अब तक 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोनावायरस के ओमिक्रोन वेरिएंट के 653 मामले दर्ज किए हैं, जिनमें से 186 ठीक हो गए हैं। महाराष्ट्र में सबसे अधिक 167 मामले दर्ज किए गए, इसके बाद दिल्ली में 165, केरल में 57, तेलंगाना में 55, गुजरात में 49 और राजस्थान में 46 मामले दर्ज किए गए।

इसे भी पढ़ें –शकरकंद के ऐसे फायदे जानकार आप भी शुरू कर देंगे इसका सेवन, जरुर देखें

एक दिन में 6,358 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए जिसके बाद भारत में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या बढ़कर 3,47,99,691 हो गई। सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, सक्रिय मामले घटकर 75,456 हो गए हैं। 293 ताजा मौतों के साथ मरने वालों की संख्या 4,80,290 हो गई है। पिछले 61 दिनों से नए कोरोनावायरस संक्रमणों में दैनिक वृद्धि 15,000 से नीचे दर्ज की गई है।

दक्षिण अफ्रीका के माध्यम से सारी दुनिया को ओमिक्रान वेरिएंट का पता चलने के बाद अभी मात्र एक माह ही हुआ है। इतने कम समय में ही अनेक विकसित देशों में ओमिक्रान का सामुदायिक संक्रमण तेजी फैलने की खबरें भी मिलने लगी हैं।

अमेरिका व ब्रिटेन में ओमिक्रान में बढ़ते केस

अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देशों में ओमिक्रान संक्रमितों की संख्या में जिस तेज रफ्तार से इजाफा हो रहा है उसने वहां की सरकारों को चिंता में डाल दिया है। ब्रिटेन में कोरोना संक्रमण के एक लाख मामले रोज मिल रहे हैं। आस्ट्रेलिया में भी इसी गति से संक्रमण फैलने की आशंका ने वहां की सरकार को चिंता में डाल रखा है । भारत में भी अब यह आशंका व्यक्त की जाने लगी है कि कोरोना की तीसरी लहर कभी भी आ सकती है और नए साल के शुरुआती महिनों में ही ओमिक्रान वेरिएंट का बढ़ता संक्रमण कोरोनावायरस की तीसरी लहर में बदल सकता है।

Related Articles

Back to top button