उत्तराखंड : कोविड में अपनों को खोने वाले शिक्षकों को मिलेगा राहत  

शिक्षकों को तबादलों में मिलेगी राहत कोविड में कई लोगों ने अपनों को खोया है। प्रदेश में तीन हजार से अधिक बच्चे अनाथ हो गए। जबकि शिक्षा विभाग

शिमला। शिक्षकों को तबादलों में मिलेगी राहत कोविड में कई लोगों ने अपनों को खोया है। प्रदेश में तीन हजार से अधिक बच्चे अनाथ हो गए। जबकि शिक्षा विभाग में 100 से अधिक शिक्षक एवं शिक्षिकाएं ऐसी हैं। जिनके पति या पत्नी की कोविड के दौरान मौत हो गई।

कोविड से अपनों को खो चुके शिक्षक और शिक्षिकाओं को तबादलों में राहत दिए जाने की तैयारी है। शिक्षा महानिदेशालय ने इस तरह के बेसिक शिक्षक और माध्यमिक शिक्षक के करीब 100 शिक्षकों का प्रस्ताव शासन को भेजा है। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित समिति इन तबादलों पर निर्णय लेगी। कोविड में कई लोगों ने अपनों को खोया है। जबकि शिक्षा विभाग में 100 से अधिक शिक्षक एवं शिक्षिकाएं ऐसी हैं। जिनके पति या पत्नी की कोविड के दौरान मौत हो गई, ऐसे शिक्षिका को जिसने कोविड में अपनों को खोया है, उन्हें तबादलों में राहत दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें – यूपी चुनाव 2022: क्या ओमिक्रॉन रोक पायेगा पांचो राज्‍यों का विधानसभा चुनाव..?

इन शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के उनके अनुरोध के आधार पर उनके क्षेत्र के स्कूलों में तबादले हो सकेंगे। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित समिति तबादला एक्ट के नियम 27 के तहत 23 दिसंबर को तबादलों को लेकर एक बैठक हो चुकी है। जबकि 29 दिसंबर को एक बार फिर बैठक कर इन प्रस्तावों पर निर्णय लिया जाना है।

नियम 27 के तहत तबादलों के लिए बेसिक के 400 और माध्यमिक के 260 प्रस्ताव शासन में पहुंचे हैं। विभागीय सूत्रों के मुताबिक 23 दिसंबर को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि माता-पिता के आधार पर शिक्षकों को सुगम क्षेत्र के स्कूलों में तबादलों का लाभ नहीं मिलेगा, केवल पति-पत्नी और बच्चों की बीमारी के आधार पर ही तबादलों का लाभ दिया जाएगा। इसके अलावा दिव्यांग और कोविड में अपनों को खोने वालों को तबादलों का लाभ दिया जाना है। इसके लिए अधिकारी अलग-अलग फिइल तैयार करें। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित कमेटी इन प्रस्तावों पर निर्णय लेगी।

 

Related Articles

Back to top button